16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मातम में बदलीं ईद मिलादुन्नबी की खुशियां: रैली के दौरान हाथ में झंडा लिए डीजे वाहन में सवार युवक की करंट से मौत

Death from current: लोहे के पाइप में लगाया गया था झंडा, रैली के दौरान युवक ने हाथ ऊपर उठाया तो हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आ गया झंडा और युवक की हो गई मौत

less than 1 minute read
Google source verification
Death from current

Rally on the occassion of Eid-Miladunnabi

अंबिकापुर. Death from current: सरगुजा जिले के सीतापुर में हुए एक हादसे में युवक की मौत से ईद मिलादुन्नबी की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं। दरअसल मुस्लिम समाज द्वारा ईद मिलादुन्नबी के मौके पर गुरुवार की सुबह नगर में रैली निकाली गई थी। इस दौरान डीजे वाहन में सवार एक युवक के हाथ में रहा झंडा वहां से गुजरे हाईवोल्टेज बिजली की तार की चपेट में आ गया। इस दौरान करंट का झटका लगने से युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद समाज द्वारा बाकी के पूरे कार्यक्रम रद्द कर दिए गए।


ईद मिलादुन्नबी के मौके पर गुरुवार को सीतापुर व आस-पास के गांवों के मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। इसी कड़ी में सुबह बाइक की विशाल रैली निकाली गई।

इसमें ग्राम टोकोपारा निवासी युवक रमजान पिता शफीउल्लाह 23 वर्ष भी शामिल हुआ था। वह डीजे वाहन में हाथ में झंडा लिए खड़ा था। रैली शहर के मुख्य मार्ग से होकर गुजर रही थी, इसी दौरान सीतापुर पेट्रोल पंप के पास अचानक झंडा वहां से गुजरे हाईवोल्टेज तरंगित तार की चपेट में आ गया।

करंट के तेज झटके से युवक वाहन से गिर गया। यह देख वहां अफरा-तफरी मच गई। फिर उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें: हाथियों को खदेडऩे गया युवक रातभर नहीं लौटा, हाथियों के पैरों के निशान की दिशा में गई पत्नी तो मिली लाश


हादसे से पसरा मातम
त्यौहार के दौरान हादसे में युवक की मौत से समाज के लोगों व युवक के परिजनों में मातम पसर गया। समाज द्वारा आगे के कार्यक्रम रद्द कर दिए गए। युवक की मौत से उसके गांव में भी गम का माहौल है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग