
police
Ambikapur/रघुनाथनगर. एक युवक गांव से लगे बांध में अन्य लोगों के साथ मछली मारने गया था। मछली मारने उसने बांध में जाल फेंका तो पानी के भीतर किसी चीज में जाल फंस गया। जाल को निकालने उसने कई बार डुबकी लगाई। इस दौरान वह खुद ही जाल में फंस गया और डूबने से उसकी मौत हो गई।
गांव के लोगों ने किसी तरह उसका शव बाहर निकाला। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। उन्होंने पंचनामा व पीएम पश्चात शव उसके परिजनों को सौंप दिया। हादसे में युवक की मौत से उसके घर व गांव में मातम पसरा है।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रघुनाथनगर थानांतर्गत ग्राम गिरवानी के खडिय़ा होला निवासी 32 वर्षीय रामअवतार पिता रामश्रृंगार ने अपने भाई रामचंद्र के साथ मछली मारने का प्लान बनाया। वह भाई सहित गांव के अन्य दोस्तों के साथ कोसामही बांध में मछली मारने चला गया। सभी बांध में जाल फेंक कर मछली पकडऩे में व्यस्त हो गए।
इधर रामअवतार ने भी पानी में जाल फेंका। इस दौरान पानी के भीतर किसी चीज में जाल फंस गया। उसने जाल को खींचने की कोशिश की लेकिन उसमें कामयाब नहीं हो सका। इसके बाद उसने जाल को छुड़ाने बांध में छलांग लगाई।
बांध में बार-बार डूबकी लगा रहा था लेकिन जाल छूट नहीं रहा था। इसी बीच वह खुद ही जाल में उलझ गया, उसने निकलने की काफी कोशिश की लेकिन बाहर नहीं आ पाया। थोड़ी ही देर में उसकी डूबने से मौत हो गई।
भाई व दोस्तों ने बाहर निकाली लाश
पानी से जब वह काफी देर तक बाहर नहीं निकला तो उसके भाई व दोस्तों ने बांध में कूदकर उसे बाहर निकाला। उसका शरीर जाल में उलझा हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही रघुनाथनगर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा-पीएम पश्चात शव उसके परिजनों को सौंप दिया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
Published on:
18 Jun 2018 05:06 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
