10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम ने सुराज में जिस रोड के लिए दिए थे डेढ़ करोड़, वह हाथ लगाते ही उखड़ रही

लोगों की मांग पर लोक सुराज में पहुंचे सीएम ने की थी सड़क बनवाने की घोषणा, विभाग के घटिया काम की भेंट चढ़ रही सड़क

2 min read
Google source verification
protest against road

protest against road

रामानुजगंज. मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के 14 अप्रैल को लोक सुराज के दौरान नगरा आगमन पर भंवरमाल डीएव्ही रोड, जो अत्यंत जर्जर हो गई थी कि बनवाने की मांग ग्रामीणों ने की थी। इस पर मुख्यमंत्री द्वारा डीएव्ही रोड बनवाने की घोषणा की गई थी। डेढ़ करोड़ का काम भी स्वीकृत कर दिया गया।

सीएम की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क के नवीनीकरण का कार्य अत्यंत निम्न स्तर का कराया जा रहा है। इस पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्राम नगरा सरपंच कामेश्वर सिंह, भंवरमाल सरपंच नेपाल सिंह, जनपद सदस्य विरेंद्र सिंह सहित ग्रामीणों ने सड़क निर्माण स्थल पहुंचकर घटिया कार्य का विरोध किया। सड़क पर बिछाई जा रही डामर हाथ से ही उखड़ जा रही है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री सड़क योजना अंतर्गत बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के ग्राम चंद्रनगर अटल चौक से हवाई पट्टी मोड़ तामेश्वरनगर तक करीब डेढ़ करोड़ की लागत से सड़क नवीनीकरण का कार्य विभाग द्वारा कराया जा रहा है। रोड का निर्माण अत्यंग घटिया स्तर का चल रहा है।

पांच दिन पूर्व अटल चौक चंद्रनगर से जब रोड निर्माण का काम प्रारंभ किया गया था, उसी समय घटिया निर्माण सामग्री देखकर ग्रामीणों ने विरोध जताया था। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे विभाग के एसडीओ ने कार्य में सुधार करने का आश्वासन दिया था लेकिन इसी स्तर का काम जारी रहा।

इधर फिर से घटिया कार्य कराए जाने से ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। इसके बाद सभी सड़क पर एकजुट हो गए। उन्होंने हाथ से रोड पर बिछाई जा रही डामर को उखाड़कर भी दिखाया।


हाथ से ही उखड़ गया डामर
शनिवार की सुबह लगभग 8 बजे बड़ी संख्या में ग्रामीण, ग्राम पंचायत नगरा व भंवरमाल के सरपंच, बीडीसी विरेंद्र सिंह और भाजयुमो चुन्नू गुप्ता के नेतृत्व में निर्माण कार्य का विरोध करने लगे। जनपद सदस्य विरेंद्र सिंह ने बिछाए गए डामर पर हाथ से थोड़ा दबाव डालकर रगड़ा तो उखडऩे लगा। जनपद सदस्य ने कहा कि इतना घटिया कार्य कराने से बेहतर है कि विभाग कार्य ही न कराए।