11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking : बस से उतरते ही पहिए से कुचल गई महिला पंच, गृहमंत्री का काफिला पहुंचा तो खत्म हुआ चक्काजाम

गांव के पास उतरी थी महिला पंच, ड्राइवर की लापरवाही से हुआ हादसा, मौके पर ही हो गई दर्दनाक मौत, नाराज ग्रामीणों ने 4 घंटे तक किया चक्काजाम

2 min read
Google source verification
Dead body

Bus accident

वाड्रफनगर. एक महिला रविवार की सुबह अपने गांव जाने के लिए बस पर सवार हुई। वह गांव के पास रोड पर उतरी ही थी कि ड्राइवर की लापरवाही के कारण बस के पहिए के नीचे आ गई। हादसे में कुचल जाने से महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। महिला अपने गांव में पंच थी। घटना के बाद काफी संख्या में वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।

इसके बाद उन्होंने करीब 4 घंटे तक सड़क पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। सूचना पर तहसीलदार व पुलिस मौके पर पहुंचे। इसी दौरान वहां से गुजर रहे गृहमंत्री व प्रशासन की ओर से तहसीलदार ने 25-25 हजार रुपए की तात्कालिक सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की। इसके बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त कर दिया।

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के वाड्रफनगर ब्लॉक स्थित ग्राम पेंडारी निवासी राजकुमारी पति सेत राम 45 वर्ष अपने गांव की पंच थी। वह रविवार की सुबह करीब 10 बजे ग्राम नरोला से अपने गांव जाने के लिए गुप्ता बस क्रमांक सीजी 15 ए-9432 पर सवार हुई। बस ग्राम रमकोला से रघुनाथनगर तक जाती है।

करीब 10.30 बजे वह ग्राम पेंडारी के महुआरीपारा, अटल चौके पास बस से उतरी। इसी बीच ड्राइवर ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उसे आगे की पहिए की चपेट में ले लिया। इससे महिला की कुचलकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंच गए।

इसके बाद उन्होंने महिला का शव सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। इसकी सूचना किसी ने वाड्रफनगर चौकी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही तहसीलदार व थाना प्रभारी अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को चक्काजाम समाप्त करने कहा लेकिन वे नहीं मानें। चक्काजाम करीब 4 घंटे तक चला।


गृहमंत्री का गुजर रहा था काफिला
ग्रामीण मृतिका के परिजन को तात्कालिक सहायता राशि प्रदान करने तथा बस चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े थे। इसी दौरान गृहमंत्री रामसेवक पैंकरा का काफिला वहां से गुजर रहा था। उन्होंने चक्काजाम देख गाड़ी रुकवाई। मामले का पता चलते ही उन्होंने अपनी ओर से मृतक के परिजन को 25 हजार रुपए प्रदान करने की घोषणा की।

इधर तहसीलदार द्वारा भी परिजन को 25 हजार रुपए देने की घोषणा की गई। इसके बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त कर दिया। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा पश्चात महिला का शव पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने बस जब्त कर चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।