
Youth congress protest
अंबिकापुर. शहर में लचर विद्युत व्यवस्था के विरोध में बुधवार को युवा कांग्रेस (Youth congress protest) अम्बिकापुर ब्लॉक के अध्यक्ष शुभम जायसवाल के नेतृत्व में मायापुर स्थित विद्युत कार्यालय का घेराव किया। शुभम जायसवाल ने बताया कि पिछले 1 माह से सामान्य आंधी और बारिश में पूरे शहर में विद्युत व्यवस्था ध्वस्त हो जा रही है। शहर के अलग-अलग फीडरों में घंटों बिजली गुल हो जा रही है। उन्होंने सप्ताहभर में व्यवस्था दुरुस्त नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
युवक कांग्रेसियों (Youth congress protest) का कहना है कि मंगलवार को आई आंधी में तकिया स्थित वाटर फिल्टर प्लांट के नजदीक विद्युत खंभे के गिर जाने के कारण शहर में पेयजल की सप्लाई नहीं हो पाई है। लंबे समय से विद्युत विभाग द्वारा शहर में विद्युत लाइन का मेंटेनेंस नहीं किया गया है।
यह जानकारी मिली है कि विभिन्न सब-स्टेशन को विशुनपुर के मुख्य सब-स्टेशन से जोडऩे वाली लाईन काफी जर्जर अवस्था में है। सामान्य हवा चलने से इन मुख्य सप्लाई लाइन में फाल्ट होता है और घंटों बिजली गुल रहती है।
विद्युत विभाग द्वारा रख-रखाव में की जा रही लापरवाही के कारण शहर के अधिकांश इलाके के लोग लगातार अंधेरे में समय बिता रहे हैं। भीषण गर्मी में बिजली की आंख मिचौली (Youth congress protest) से शहर के नागरिकों को हो रही असुविधा को लेकर कांग्रेस की यूथ विंग ने आज बिजली विभाग का घेराव और प्रदर्शन किया।
युवक कांग्रेसियों (Youth congress protest) ने बिजली विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंप यह मांग की कि 1 सप्ताह के भीतर पूरे शहर की विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करें। सप्ताह बीतने के बाद भी यदि विद्युत व्यवस्था नहीं सुधरी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
प्रदर्शन (Youth congress protest) में चंद्र प्रकाश सिंह, अमित तिवारी राजा, आतिश शुक्ला, कृष्ण मुरारी, मुकेश, अमित वर्मा ,अंशु गुप्ता, अनिकेत, आफताब, रवि, साहिल, कोमल, संस्कार, राहुल सोनी, यश, आकाश, प्रतीक, सुमित, अनुज, चाहत, विशाल, रुस्तम, बिट्टू, निक्कू, ऋतिक, गबरू, ओम, रुद्रा, अंकुर, निखिल, अतुल व प्रियांशु शामिल हुए।
Published on:
30 Apr 2025 09:08 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
