15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ के अंचल को Delhi में मिला यूथ आइकॉन अवार्ड, 12 हजार छात्राओं को हर महीने Free में बांटते हैं सेनेटरी पैड

Youth Icon Award: इंटरनेशनल यूथ कमेटी द्वारा विश्व के अलग-अलग देशों के युवाओं को उनके द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए गए उल्लेखनीय कार्य के लिए दिया गया अवार्ड

less than 1 minute read
Google source verification
छत्तीसगढ़ के अंचल को Delhi में मिला यूथ आइकॉन अवार्ड, 12 हजार छात्राओं को हर महीने Free में बांटते हैं सेनेटरी पैड

Anchal got award

अंबिकापुर. इंटरनेशनल यूथ कमेटी द्वारा विश्व के अलग-अलग देशों के युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य हेतु नेशनल यूथ आइकॉन अवार्ड (Youth Icon Award) एवं विश्व युवा सम्मेलन का आयोजन दिल्ली में 27 सितंबर को किया गया। इसमें विश्व के अलग-अलग देशों से सैकड़ों की संख्या में युवा सम्मिलित हुए।

युवा सम्मेलन के समापन अवसर पर नेशनल युथ आइकॉन अवॉर्ड दिया गया, विभिन्न देशों के 72 युवाओं को यह पुरस्कार कमेटी के अध्यक्ष जयंत पात्रा ने प्रदान किया। सरगुजा साइंस ग्रुप के संस्थापक एवं अध्यक्ष अंचल ओझा को भी यूथ आइकॉन अवार्ड दिया गया।

इस अवसर पर विश्व में ख्याति प्राप्त लाइफ गुरु एवं मोटिवेशनल स्पीकर गौरगोपाल दास, सांसद नुशरत जहां सहित देश एवं विदेश के कई ख्याति प्राप्त लोगों ने कार्यक्रम को संबोधित किया।


उल्लेखनीय है कि सरगुजा साइंस ग्रुप के संस्थापक एवं अध्यक्ष अंचल ओझा प्रोजेक्ट इज्जत के माध्यम से सरगुजा संभाग के बलरामपुर, सूरजपुर एवं सरगुजा जिले के शासकीय स्कूलों में अध्ययनरत माध्यमिक, हाई एवं हायर सेकेण्ड्री स्कूल की लगभग 12 हजार छात्राओं को प्रत्येक महीने नि:शुल्क सैनेटरी पैड बांटने का कार्य कर रहे हैं।

साथ ही तीनों ही जिलों में लगातार मासिक धर्म के प्रति समाज में फैली रूढ़ीवादी विचारधाराओं से बाहर निकालने, मासिक धर्म के दौरान महिलाओं एवं लड़कियों के लिये आवश्यक स्वच्छता एवं खान-पान तथा स्वास्थ्य को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए अंचल ओझा को यूथ आइकन अवार्ड से सम्मानित किया गया है।


इससे पूर्व मिले ये पुरस्कार
इससे पूर्व अंचल को सीएसआर नई दिल्ली द्वारा सुपर ब्रेन यूथ अवार्ड, स्किल माइंड फाउण्डेशन पटना द्वारा यंग इण्डिया चेंज मेकर अवार्ड एवं ख्वाब फाउण्डेशन मोतिहारी चंपारण द्वारा कलाम यूथ लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

सरगुजा जिले की खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Ambikapur News


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग