scriptअमरीका में मोदी के भाषण को सुनने के लिए मची होड़, ‘हाउडी मोदी’के लिए 40 हजार लोगों ने कराया पंजीकरण | 40 thousand people register for 'Howdy Modi' community summit | Patrika News

अमरीका में मोदी के भाषण को सुनने के लिए मची होड़, ‘हाउडी मोदी’के लिए 40 हजार लोगों ने कराया पंजीकरण

locationनई दिल्लीPublished: Aug 14, 2019 12:53:18 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में हिस्सा लेने के लिए अमरीका आ रहे हैं
इस समारोह में आने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा

modi
वाशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 सितंबर को अमरीकी यात्रा पर होंगे। यहां पर वह भारतीय अमरीकी समुदाय के सम्मेलन ‘हाउडी मोदी’ में शरीक होंगे। इस सम्मेलन में शिरकत करने के लिए करीब 40 हजार लोगों ने अभी तक पंजीकरण करा लिया है।
गौरतलब है कि मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में हिस्सा लेने के लिए अमरीका आ रहे हैं। ‘हाउडी’ का मतलब (आप कैसे हैं) का संक्षिप्त रूप है। दक्षिण पश्चिमी अमरीकी में आम तौर पर लोग एक दूसरे से मिलते वक्त हालचाल लेने के लिए इसी शब्द का इस्तेमाल करते हैं।
अमरीका की पहली हिंदू सांसद तुलसी गाबार्ड ने किया हैरान, चुनाव प्रचार छोड़ इंडोनेशिया में सैन्य अभ्यास करेंगी

modi
टेक्सास इंडिया फोरम

ह्यूस्टन के एक गैर सरकारी संगठन ‘टेक्सास इंडिया फोरम’ के अनुसार समारोह में आने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा। इसके लिए पास की व्यवस्था की गई है। अमरीका की चौथी सबसे अधिक आबादी वाले शहर के ‘एनआरजी फुटबॉल स्टेडियम’ में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में करीब 50 हजार लोगों के आने की उम्मीद है। ह्यूस्टन में पांच लाख से अधिक भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लोग रहते हैं।
अमरीका: शिकागो में बंदूकधारी ने एक पार्टी में की अंधाधुंध फायरिंग, 5 महिला समेत 6 घायल

modi
मोदी का ह्यूस्टन में स्वागत करने के लिए उत्साहित

ह्यूस्टन के मेयर सिल्वेस्टर टर्नर के अनुसार वह प्रधानमंत्री मोदी का ह्यूस्टन में स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं। यहां पर बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग रहते हैं। ‘टेक्सास इंडिया फोरम’ के अनुसार पहले सप्ताह में ही 39,000 से अधिक लोगों ने पंजीकरण करा लिया था।
एक हजार से अधिक स्वयंसेवक और 650 वेलकम पार्टनर कार्यक्रम से जुड़े हैं। अमरीकी सीनेटर जॉन कोर्निन के अनुसार टेक्सास के लाखों भारतीय अमरीका की ओर से और सीनेट इंडिया कॉकस के सह-अध्यक्ष तौर पर प्रधानमंत्री मोदी का ह्यूस्टन में स्वागत कर रहे हैं।
इससे पहले भी मोदी भारतीय सुमदाय को संबोधित कर चुके हैं। यह उनका तीसरा संबोधन होगा। इससे पहले 2014 में न्यूयॉर्क के मैडीसन स्क्वायर गार्डन और 2016 में सिलिकॉन वैली में वह भारतीय समुदाय को संबोधित कर चुके हैं। दोनों समारोह में 20 हजार से अधिक लोगों ने शिरकत की थी।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

ट्रेंडिंग वीडियो