11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब अमरीका जाने वाले यात्रियों को देना होगा इंटरव्यू

लंबी दूरी की यात्रा कराने वाली पांच बड़ी एयरलाइनों ने इसकी घोषणा की है।

2 min read
Google source verification
security interviews

america security interviews

वॉशिंगटन. अब अमरीका जाने वाले विमान यात्रियों को अब सुरक्षा से जुड़े साक्षात्कार का सामना करना होगा। दुनिया में लंबी दूरी की यात्रा कराने वाली पांच बड़ी एयरलाइनों ने इसकी घोषणा की है। इन एयरलाइनों ने यह फैसला अमरीकी अधिकारियों के आग्रह पर किया है। बुधवार को इस फैसले की जानकारी दी गई। इन एयरलाइनों में एयर फ्रांस, कैथी पैसिफिक, इजिप्ट एयर, एमिरेट्स और लुफ्थांसा शामिल हैं। इन सभी ने कहा है कि यात्रियों की स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई है। हालांकि साक्षात्कार कैसे होंगे इसके बारे में सभी एयरलाइनों ने अलग अलग बात कही है।

अभी यह पता नहीं चल सका है कि दूसरे एयरलाइनों पर इसका क्या असर होगा। ट्रंप प्रशासन पहले ही लैपटॉप बैन और ट्रैवल बैन को लेकर दुनिया की एयरलाइनों को उलझन में डाल चुका है। इस बारे में पूछे सवाल का अमरीकी आंतरिक सुरक्षा विभाग ने जवाब नहीं दिया है। हालांकि विभाग ने यह जरूर कहा कि मध्यपूर्व के कुछ देशों की एयरलाइनों में लैपटॉप को केबिन लगेज में रखने पर लगी रोक हटा ली है और एयरलाइन में दूसरे सुरक्षा उपायों को लागू करने की समय सीमा अब खत्म हो गई है।

हर रोज 3.25 लाख यात्रियों पर असर
नए नियमों से अमरीका के लिए हर रोज उड़ान भरने वाली 2 हजार कॉमर्शियल उड़ानों पर असर पड़ेगा। इससे हर रोज 3.25 लाख यात्री प्रभावित होंगे। इसमें 105 देशों के 280 एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली 180 एयरलाइन शामिल हैं।

आज से यात्रियों को मिलेगा फॉर्म
एयर फ्रांस का कहना है कि वह नए सुरक्षा साक्षात्कार गुरुवार से पेरिस के ऑर्ली एयरपोर्ट पर शुरू कर देगा। इसके लिए सभी यात्रियों को सवालों वाला एक नया फॉर्म दिया जाएगा। फॉर्म में मौजूद सवालों के जवाब यात्रियों को लिख कर देने होंगे। हांगकांग की कैथी पेसिफिक एयरवेज ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि उसने अमरीका जाने वाले सभी यात्रियों के लिए खुद से सामान चेक इन करने की सुविधा बंद कर दी है।

अतिरिक्त समय लेकर आने को कहा
वहीं एमिरेट्स ने एक बयान में कहा है कि वह दुबई से जाने वाले यात्रियों से साक्षात्कार चेक इन काउंटरों और बोर्ड इन काउंटरों पर शुरू कर रहा है। एयरलाइन ने अपने यात्रियों से कहा है कि दुबई के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से यात्रा करते समय अतिरिक्त समय ले कर आएं। जर्मनी की लुफ्थांसा ने कहा है कि अमेरिकी ट्रांसपोर्टेशन सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेशन के नए नियम आए हैं। उसके मुताबिक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस कंट्रोल पहले से ही लागू कर दिया गया है। अब इसके साथ ही अमरीका जाने वाले यात्रियों को एक छोटा सा इंटरव्यू भी देना होगा जो चेक इन, डॉक्यूमेंट चेक या फिर गेट पर होगा।