28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमरीका: 6 साल के बच्चे रयान की अनोखी कहानी, यूट्यूब ने बनाया सेलेब्रिटी

रयान टॉय रिव्यू नामक चैनल अमरीका के साथ ही पूरी दुनिया में बेहद लोकप्रिय है। दुनिया की सबसे बड़ी रिटेल चेन कंपनी वॉलमार्ट अब इस ब्रांड नाम को भुनाने की नीयत से रयान टॉय लाइन शुरू करने पर विचार कर रही है।

2 min read
Google source verification
ryan

अमरीका: 6 साल के बच्चे रयान की अनोखी कहानी, यूट्यूब ने बनाया सिलेब्रिटी बना

न्यूयार्क। अमरीका का 6 साल का एक बच्चा अपने यूट्यूब चैनल के जरिये सेलिब्रिटी बन चुका है। रयान बच्चों के यूट्यूब चैनल के स्टार फेस हैं। रयान टॉय रिव्यू नामक चैनल अमरीका के साथ ही पूरी दुनिया में बेहद लोकप्रिय है। दुनिया की सबसे बड़ी रिटेल चेन कंपनी वॉलमार्ट स्टोर्स अब इस ब्रांड नाम को भुनाने की नीयत से रयान टॉय लाइन शुरू करने पर विचार कर रहा है। इसके लिए एक चिल्डरन कंपनी पॉकेट वाच ने वालमार्ट के साथ डील फाइनल की है।

यमन: हवाई हमलों से दहला मछली बाजर, 20 से अधिक की मौत

यूट्यूब से बना सेलेब्रिटी

यूट्यूब चैनलों के दम पर सेलिब्रिटी बने रयान की पसंद के खिलौने और कपड़े रयान्स वर्ल्ड नाम के ऑनलाइन स्टोर पर बेचे जाते हैं। अब 6 अगस्त से रयान्स वर्ल्ड के खिलौने वॉलमार्ट के स्टोर पर भी मिलने लगेंगे। रयान के नाम से एक फेसबुक पोस्ट में दावा किया गया है कि रयान ने 2017 में 1.1 करोड़ डॉलर कमाए। रयान के 6 यूट्यूब चैनल्स हैं और यह सभी चैनल बच्चों में काफी लोकप्रिय हैं। बच्चों में बेहद लोकप्रिय होने के चलते रयान के विडियोज एक महीने में एक अरब से ज्यादा बार देखे जाते हैं।

बच्चों का हीरो है रयान

यूट्यूब पर पोस्ट किए जानेवाले वीडियो को रयान का पूरा परिवार मिलकर बनाता है। इन वीडिओज़ में रयान का परिवार भी दिखाई देता है। रयान और उसके परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए परिवार के बारे में और किसी भी सूचना को सेक्रेट रखा गया है।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज तीन देशों के दौरे पर, पहले चरण में कजाखस्तान पहुंचीं

वॉलमार्ट बेचेगा रयान की पसंदीदा चीजें

रयान वर्ल्ड के बैनर तले बेचे जाने वाले प्रॉडक्ट्स में रयान की पसंद के चार डिजाइन में टी-शर्ट्स होंगे। इनमें कुछ पर रयान की पसंदीदा चीजें डिजाइन की गई होंगी। वॉलमार्ट का मानना है कि रयान की पसंद के चीजें बच्चों में बेहद लोकप्रिय हैं। कंपनी का मानना है कि बच्चे इन चीजों को फॉलो करेंगे। इसके जरिये बच्चों में खिलौनों, कपड़ों और दूसरे घरेलू प्रॉडक्ट्स के जरिए रयान की पहुंच बढ़ सकेगी।