24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

97 यात्रियों के साथ एरोमेक्सिको का विमान दुर्घटनाग्रस्त, सभी यात्री सुरक्षित

खबरों के अनुसार विमान भारी बारिश में फंस गया। यात्रियों ने कहा कि टेक ऑफ के बाद ही विमान में धुआं भरने लगा।

2 min read
Google source verification
mexico plane crash

97 यात्रियों के साथ एरोमेक्सिको का विमान दुर्घटनाग्रस्त, सभी यात्री सुरक्षित

मेक्सिको सिटी। एरोमेक्सिको का एक वाणिज्यिक विमान क्सिकन राज्य के डुरंगों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस एम्ब्रायर 190 विमान में 97 यात्री और चालक दल के 4 सदस्य सवार थे। हालांकि डुरंगो के गवर्नर जोस आर ऐस्पपुरो ने अभी तक गुरधतना में किसी के मारे जाने की पुष्टि नहीं की है। लेकिन अब तक २ दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है। ऐसपुरो ने कहा है कि आपातकालीन अधिकारियों को घायलों का समुचित इलाज करवाने का निर्देश दिया गया है।

अफगानिस्तानः सरकारी भवन पर आतंकी हमला, 6 लोगों की मौत, 14 घायल

मेक्सिको के परिवहन विभाग के प्रमुख जेरार्डो रुइज़ इपरजा ने पुष्टि की कि विमान टेक ऑफ के बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। फ्लाइट संख्या एएम 2431, स्थानीय समय के अनुसार 3:08 बजे डुरंगो के गुआडालूप विक्टोरिया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से निकली थी और इसे 4:38 बजे मेक्सिको सिटी लैंड करना था।

पाकिस्तानः इमरान खान के प्रधानमंत्री बनने से पहले आतंकी खुश, मसूद अजहर ने जारी किया ऑडियो

किसी मौत की पुष्टि नहीं

मैक्सिको के डुरंगो राज्य में टेकऑफ के बाद 101 लोगों के साथ एरोमेक्सिको विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, लेकिन अधिकारियों ने कहा कि दुर्घटना में किसी की मृत्यु नहीं हुई है। वीडियो फुटेज में आपातकालीन दल को विमान के आग बुझते देखा गया। क्रैश के बाद विमान से बहुत ज्यादा धुंआ निकलता देखा गया।

सामने आया चीन का दोहरा रवैया, डोकलाम में भारतीय सेना से 'निपटने' को बताया 2017 की बड़ी उपलब्ध‍ि

खराब मौसम बना वजह

खबरों के अनुसार विमान भारी बारिश में फंस गया। यात्रियों ने कहा कि टेक ऑफ के बाद ही विमान में धुआं भरने लगा। जैसे ही विमान जमीन पर गिरा, बचाव कार्यकर्ता और अग्निशामक दल दुर्घटना स्थल तक पहुंच गए। मैक्सिकन नागरिक रक्षा एजेंसी के निदेशक इज़राइल सोलानो मेजिया ने बताया कि विमान रनवे के अंत से कुछ सौ गज की दूरी पर गिर गया। विमान के गिरते समय पहले आगे का हिस्सा जमीन से टकराया।