31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मैक्सिको के राष्‍ट्रपति लोपेज ओब्रादोर ने अपने वेतन में 40 फीसदी की कटौती की

अब कोई भी सरकारी अधिकारी राष्ट्रपति से ज्यादा वेतन नहीं ले सकेगा।

2 min read
Google source verification

मैक्सिको सिटी। मैक्सिको के नव निर्वाचित राष्ट्रपति एंद्रेस मैनुएल लोपेज ओब्रादोर ने चुनावी जीत हासिल करेन के बाद पूर्ववर्ती राष्ट्रपति के वेतन के मुकाबले अपने वेतन में 40 फीसदी कटौती करने का निर्णय लिया है। लोपेज ओब्रादोर ने संवाददाताओं को बताया कि वह प्रति माह 5,707 डॉलर बतौर वेतन लेंगे। उनके छह साल के कार्यकाल के दौरान कोई भी सरकारी अधिकारी राष्ट्रपति से ज्यादा वेतन नहीं ले सकेगा।

वादे केवल चुनाव जीतने के लिए नहीं
इसके साथ ही उन्‍होंने इस बात की भी घोषणा की है कि उन्होंने करदाताओं के धन से शीर्ष सरकारी अधिकारियों को मिलने वाली सुविधाओं में कटौती संभव है। उन्‍होंने अपने चुनावी वादों को दोहराते हुए कहा कि आगामी महीनों में वो हर वादों पर अमल करने की कोशिश करेंगे। ताकि देश की जनता को इस बात अहसास हो सके कि उन्‍होंने वादे केवल चुनाव जीतने के मकसद से नहीं किए थे। इन सुविधाओं में ड्राइवर, अंगरक्षक और निजी चिकित्सा बीमा शामिल है। सभी कर्मचारियों के वेतन पर उनकी घोषणा का असर पड़ेगा।

जोस मीडे को दी करारी मात
आपको बता दें कि रविवार को मैक्सिको में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान संपन्न हुआ। इन चुनाव में विपक्षी दल के नेता एंड्रेज़ लोपेज ओबराडोर ने जीत दर्ज की है। उन्होंने सत्ताधारी दल पीआरआई के उम्मीदवार जोस मीडे को करारी मात दी। जीत दर्ज करने के बाद उन्‍होंने वेतन में कटौती की घोषणा की। उन्‍होंने कहा कि हमें करदाताओं से वसूले गए एक-एक पैसे का ख्‍याल रखना चाहिए। उन्होंने करदाताओं के धन से शीर्ष सरकारी अधिकारियों को मिलने वाली सुविधाओं में कटौती करने के अपने वादे को भी दोहराया। इन सुविधाओं में ड्राइवर, अंगरक्षक और निजी चिकित्सा बीमा शामिल हैं। उन्‍होंने कहा कि वह अपने वादों के अनुरूप बेहतर तरीके से सरकार चलाएंगे। हर कर्मचारी को अपने काम की जिम्‍मेदारी भी उठानी पड़ेगी। साथ ही नागरिक सुविधाओं का ख्‍याल भी रखना होगा।