
वाशिंगटन। अमरीका के शिकागो में अफ्रीकी मूल के लोगों ने हाजारों की संख्या में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने डैन रेयान एक्सप्रेस को बंद कर दिया। बता दें कि यह विरोध प्रदर्शन अफ्रीकी मूल के लोगों पर हो रही हिंसा की निंदा के लिए किया गया। प्रदर्शन में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया और अपनी आवाजें बुलंद कीं।
अहिंसा और शांति के लिए निकाला गया मार्च
मीडिया रिपोर्ट के मुताबकि, इस मार्च को सेंट सैबिना कैथोलिक चर्च के पास्टर रेवरेंड माइकल फ्लेगर के नेतृत्व में निकाला गया था। उन्होंने कहा कि यह विरोध प्रदर्शन अमरीका में अफ्रीकी मूल नागरिकों के साथ हो रही के लिए किया जा रहा है। इस अहिंसक और शांति के लिए किया गया है।
यह भी पढ़ें-अमरीका सरकार ने प्रवासी मां-बाप से अलग किए बच्चों को मिलाने के लिए मांगी और मोहलत
शहर में बेहतर शिक्षा की जरूरत है
वहीं, मार्च अभी शुरू भी नहीं हुआ था कि पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को गिरफ्तार कर लिया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि अफ्रीकी-अमरीका समुदाय के लोगों को शहर में बेहतर शिक्षा की जरूरत है,क्योंकि कोई भी बच्चा यह कहते हुए बड़ा नहीं होता कि वह गैंगस्टर बनना चाहता है।
यह भी पढ़ें-पूर्व महिला पत्रकार ने कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो पर लगाया जबरन छूने का आरोप
हिंसा में अब तक 271 के लोगों की मौत
बता दें कि इस दौरान कई प्रदर्शनकारियों के हाथों में स्लोगन लिखे पोस्टर थे। इन पोस्टरों पर लिखा था, हमें रोजगार चाहिए, हिंसा रोको, अब ड्रग वॉर नहीं, हमारे स्कूलों को बचाओ और अश्वेतों की जिंदगियां भी अमूल्य हैं।गौरतलब है कि शिकागो में इस साल अब तक नस्लभेदी हिंसा में 271 लोगों की मौत हो गई जबकि 1,435 घायल हुए हैं।
Published on:
08 Jul 2018 02:58 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरीका
विदेश
ट्रेंडिंग
