मोन्टगोमरी: अमरीका में अलमाबा प्रांत के वाल्कर काउंटी जेल से 12 कैदी फरार हा गये, हालांकि इनमें से छह कैदियों को फिर से पकड़ लिया गया गया है। काउंटी शेरीफ कार्यालय के आधिकारिक फेसबुक पोस्ट में यह जानकारी दी गयी, लेकिन घटना के संदर्भ में विस्तृत जानकारी नहीं दी गयी है। पोस्ट के मुताबिक 18 से 30 वर्ष की आयु के बीच के इन कैदियों पर हत्या के प्रयास, डकैती, घरेलू हिंसा और अदालत में उपस्थित नहीं होने जैसे विभिन्न मामलों में सजा दी गयी हैं।