23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमरीकी मुस्लिमों में खौफ, मस्जिदों में तैनात किए बंदूकधारी

अमरीका के मुस्लिम नेता अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित, अपनी और अपने धार्मिक स्थानों की रक्षा के लिए वह सशस्त्र रक्षक (गार्ड) की कर रहे तैनाती

less than 1 minute read
Google source verification

image

Rakesh Mishra

Dec 14, 2015

muslims

muslims

वॉशिंगटन। अमरीका के लॉस एंजिलिस से वाशिंगटन डीसी तक की मस्जिदों ने भय के कारण अपनी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर ली है। उनके अंदर भय की यह भावना कैलिफोर्निया से बदला लेने की बढ़ती आशंका के कारण पैदा हुई है। अमरीका के मुस्लिम नेता अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। ऐसे में वे अपनी और अपने धार्मिक स्थानों की रक्षा के लिए वह सशस्त्र रक्षक (गार्ड) तैनात कर रहे हैं। मुस्लिम संगठनों तथा उनके नेताओं का कहना है कि रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रम्प के इस कथन से कि अमरीका में मुसलमानों के प्रवेश पर अस्थाई रोक लगा दी जानी चाहिए, स्थिति और बिगड़ी है।

कैलिफोर्निया हमला: सबूतों की तलाश में झील जांच अभियान खत्म
उधर, कैलिफोर्निया के सैन बेनार्डिनो में हुए आतंकवादी हमले से जुड़े सबूत जुटाने की कोशिश में लगी जांच एजेंसी एफबीआई के यहां स्थित एक झील में तीन दिन तक चलाया गया तलाशी अभियान खत्म हो गया है। जांच दल को यहां से कुछ सबूत भी हाथ लगे हैं। माना जा रहा था कि दो दिसम्बर को सैन बेनार्डिनो में अंधाधुंध गोलीबारी कर 14 लोगों की हत्या करने वाले मुस्लिम दम्पती आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट(आईएस) से प्रभावित थे और इन लोगों ने हमले के बाद सबूत इस झील में फेंक दिये थे। यह झील घटनास्थल से चार किलोमीटर उत्तर में बने एक सार्वजनिक पार्क में है। इस झील में तलाशी अभियान गुरुवार को उन रिपोर्टों के बाद शुरू किया गया था, जिनमें कहा गया था कि संदिग्धों को हमले से पहले या बाद में इस झील के आसपास घूमते देखा गया था।

ये भी पढ़ें

image