
joe biden
वॉशिंगटन। अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने बुधवार को अमरीकी खुफिया एजेंसियों से कोविड-19 (Coronavirus) महामारी की उत्पत्ति की जांच को लेकर हो रहे प्रयासों को तेजी से निपटाने को कहा है। उन्होंने कहा कि यह तर्क देने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं हैं कि क्या यह किसी संक्रमित जानवर के साथ मानव संपर्क से पैदा हुआ है या प्रयोगशाला में हुई दुर्घटना से समाने आया है।
जांच में सहायता के निर्देश दिए
बाइडेन के अनुसार अधिकांश खुफिया समुदाय को यह पता नहीं है कि इसका आकलन करने के लिए पर्याप्त जानकारी है की नहीं। उन्होंने अमरीकी राष्ट्रीय प्रयोगशालाओं को जांच में सहायता के निर्देश दिए हैं। चीन से महामारी की उत्पत्ति को लेकर अंतरराष्ट्रीय जांच में सहयोग की बात कही है।
अंतरराष्ट्रीय जांच में सहयोग का आह्वान
बाइडेन ने कहा कि अमरीका दुनियाभर में समान विचारधारा वाले भागीदरों के साथ काम करना जारी रखेगा। उनका कहना है कि पूर्ण पारदर्शी जांच और प्रासंगिक आंकड़ो के लिए चीन पर दबाव डाला जा सकता है। उन्होंने इस संभावना को खारिज कर दिया कि अंतरराष्ट्रीय जांच में चीन के पूरी तरह से सहयोग न करने पर एक निश्चित निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सकता है। बाइडेन ने अमरीकी खुफिया एजेंसियों से 90 दिनों के अंदर रिपोर्ट देने को कहा। उन्होंने अमरीकी राष्ट्रीय प्रयोगशालाओं को जांच में मदद का निर्देश दिया। वहीं चीन से महामारी के उत्पन्न होने में अंतरराष्ट्रीय जांच में सहयोग का आह्वान किया।
Updated on:
27 May 2021 04:45 pm
Published on:
27 May 2021 03:45 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरीका
विदेश
ट्रेंडिंग
