
कैनेडा: श्वेत महिला ने भारतीय पर की नस्लीय टिप्पणी, वापस जाने को कहा
कनाडा से एक भारतीय पर नस्लीय टिप्पणी करने का मामला सामने आया है। खबरों के अनुसार- पार्किंग को लेकर एक श्वेत महिला ने एक भारतीय व्यक्ति के खिलाफ कथित रूप से नस्लीय टिप्पणी की और उसके साथ दुर्व्यवहार किया। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि वे महिला भारतीय व्यक्ति पर चिल्लाई। उसे 'पाकी' शब्द से संबोधित करते हुए कहा- 'अपने देश वापस जाओ'
जानकारी के अनुसार- इस घटना का वीडियो भी एक टीवी चैनल पर प्रसारित हो गया। ये वीडियो भुक्तभोगी भारतीय व्यक्ति ने ही बताया है। मीडिया रिपोर्ट्स में इस व्यक्ति का नाम राहुल कुमार बताया गया है। रिपोर्ट के अनुसार- राहुल सात साल पहले कैनेउा आए थे।
राहुल ने पिछले सप्ताह हुई इस घटना का वीडियो घर के बाहर सेलफोन से बनाया था। वीडियो में दिखाई देता है कि एक महिला पार्किंग को लेकर राहुल से विवाद कर रही है और उस पर चिल्ला रही है। जब इस वीडियो का प्रसारण टीवी चैनल ने किया तो उस महिला ने चैनल को फोन करके इस पर आपत्ति जताई और कहा कि वे नस्लवादी नहीं है।
इस पर जब उससे पूछा गया कि क्या पार्किंग विवाद को लेकर ऐसी नस्लभेदी भाषा का इस्तेमाल जायज ठहराया जा सकता है? इसके जवाब में उसने कहा कि- ‘यह मायने नहीं रखता कि यह जायज है या नहीं। किंतु ऐसा हुआ है और यही वह जगह है, जहां मैंने ऐसा कहा।’
रिपोर्ट में कहा गया है कि उस महिला को अपनी इस हरकत पर कोई खेद नहीं है। महिला ने कहा, ‘मैंने जो किया, उसे लेकर मुझे कोई परेशानी या खेद नहीं है।’ वीडियो में महिला राहुल पर चिल्लाती हुई दिख रही है। इसके अंत में वे उसे कहती है- ‘अपने देश वापस जाओ।’
राहुल ने इस महिला की इस हरकत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उसकी बात सुनकर वे स्तब्ध रह गया। रिपोर्ट में राहुल के हवाले से कहा गया है कि उसके साथ पहले ऐसा कभी नहीं हुआ। यह घटना उसे बहुत दुखी और हैरान करने वाली थी।
Published on:
22 Aug 2018 09:24 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरीका
विदेश
ट्रेंडिंग
