
कनाडा: पार्किंग के लिए लड़ाई में भारतीय दंपति पर नस्लीय टिप्पणी, बच्चों को जान से मारने की धमकी
टोरंटो। कनाडा में एक नस्लवादी घटना सामने आई है। वहां के एक श्वेत व्यक्ति ने भारतीय दंपति के साथ दुर्व्यवहार किया। भेदभाव की भावना से ग्रस्त इस व्यक्ति ने दंपति को अपने देश यानी भारत लौटनने की धमकी दी, चौंकाने वाली बात तो ये है कि उसने उस जोड़े के बच्चे को जान से मारने के लिए धमकाया।
बच्चों को जान से मारने की धमकी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये घटना वहां के टोरंटो प्रांत की बताई जा रही है। मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने इसे नस्लीय हमला करार देते हुए इसकी जांच शुरू कर दी है। रिपोर्ट के अनुसार घटना के वक्त आरोपी व्यक्ति ने दंपति पर चिल्लाते हुए कह रहा था कि अपने देश वापस लौट जाओ। उसने आगे धमकीभरे लहजे में कहा कि अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो वो उनके बच्चों को जान से मार डालेगा।
वॉलमार्ट सुपरसेंटर की पार्किंग में हुआ था झगड़ा
वहां के स्थानीय अखबार में छपी रिपोर्ट के अनुसार ये मामला बीते रविवार का है। 47 वर्षीय आरोपी डेल रॉर्बटसन की भारतीय दंपति से ओंटारियो के हैमिलटन स्थित वॉलमार्ट सुपरसेंटर की पार्किंग में कुछ विवाद हो गया था। जिसके बाद झगड़ा बढ़ने पर रॉबर्टसन ने कहा, 'मैं नस्लवादी हूं, मुझे तुम लोग पसंद नहीं हो, मुझे वह (भारतीय की पत्नी) पंसद नहीं है।' इसके बाद उसने आगे चिल्लाते हुए कहा, 'मैं तुम्हारे बच्चों को मार दूंगा।' हालांकि इस दंपति की पहचान अभी नहीं हो पाई है लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है।
झड़प के दौरान पत्नी ने रिकॉर्ड किया वीडियो, यूट्यूब और फेसबुक पर वायरल
इस घटना का वीडियो भी यूट्यूब और फेसबुक पर वायरल हो रहा है। वीडियो में भारतीय उस व्यक्ति से पूछता दिखाई दे रहा है कि, 'आप अपने बच्चों के लिए कैसा उदाहरण पेश कर रहे हो?' बता दें कि ये वीडियो उसकी पत्नी ने उनकी झड़प के दौरान रिकॉर्ड किया।
Published on:
01 Aug 2018 10:58 am
बड़ी खबरें
View Allअमरीका
विदेश
ट्रेंडिंग
