
निकारागुआ में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प, एक बच्चे की मौत
मनागुआः निकारागुआ में जारी राजनीतिक अशांति में एक साल के एक बच्चे को अपनी जान गंवानी पड़ी। पुलिस ने कहा कि इस अशांति में अप्रैल से अभी तक 155 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। सरकारी मीडिया ने पुलिस रिपोर्ट के हवाले से कहा कि मनागुआ शहर के अधिकारियों, पुलिस और प्रदर्शकों के बीच शनिवार सुबह हुई झड़प में टेलर लियोनाडरे लोरियो के माथे पर गोली लगने से मौत हो गई। खबर में कहा गया, "उनपर हथियारबंद बदमाशों द्वारा हमला किया गया।" रिपोर्ट के मुताबिक, दिन की शुरुआत में हथियारबंद नकाबपोश समूहों ने विभिन्न रिहायशी इलाकों में परिवारों के ऊपर मोटार्र और मोलोटोव कॉकटेल से हमला किया।
प्रदर्शन के दौरान बच्चे की हुई मौत
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना उस समय घटी, जब मनागुआ के सिटी हॉल के कर्मचारी और पुलिस सरकार विरोधी प्रदर्शकों द्वारा सड़क पर लगाए गए बैरिकेड को हटाने का काम कर रहे थे। पिछले दो महीने में निकारागुआ में भारी सड़क हिंसा देखने को मिली है। यह सड़क हिंसा राष्ट्रपति डैनियल ओरटेगा के प्रशासन द्वारा सामाजिक सुरक्षा योगदान को बढ़ाने और पेंशन को पांच प्रतिशत तक कम करने के बाद भड़की है।
ये भी पढ़ेंः अमरीका में आत्महत्या रोकने के लिए सेलेब्रिटीज ने शुरू की मुहिम
इस वजह से हो रहे हैं प्रदर्शन
मध्य अमेरिकी देश निकारागुआ में राष्ट्रपति डैनियल ओर्टेगा की सरकार के खिलाफ 18 अप्रैल से हो रहे हैं। यहां के लोगों का आरोप है कि राष्ट्रपति तानाशाही रवैया अपनाकर सरकार चला रहे हैं। प्रदर्शन में अभी तक 155 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 1,300 लोग घायल हुए हैं। हाल में ही यहां की सरकार ने प्रदर्शन के दौरान हुई हत्याओं और अन्य अपराधों की जांच के लिए दो अंतरराष्ट्रीय आयोगों और यूरोपीय संघ की एक टीम को अनुमति देने के लिए चर्च द्वारा पेश प्रस्ताव को खारिज कर दिया।
Published on:
24 Jun 2018 09:14 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरीका
विदेश
ट्रेंडिंग
