3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमरीका में कोरोना का कहर बरकरार, अप्रैल 2021 तक मौत का आंकड़ा 5.5 लाख तक पहुंचने की संभावना

HIGHLIGHTS Coronavirus Case In America: अमरीका में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 280,090 से अधिक हो गया है, जबकि एक करोड़ 44 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। अमरीका में बीते एक सप्ताह की बात करें तो औसतन हर दिन 2.5 हजार से अधिक लोगों की मौत हो रही है।

2 min read
Google source verification
america_corona_death.jpg

Corona wreaks havoc in America, death toll likely to reach 5.5 lakh by April 2021

वाशिंगटन। कोरोना महामारी ( Corona Epidemic ) से पूरी दुनिया जूझ रही है और हर दिन लाखों की संख्या में कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना वायरस ( Coronavirus ) से सबसे अधिक अमरीका प्रभावित है। अमरीका में अब तक 2.8 लाख से अधिक लोगों की हो चुकी है, जबकि 1.44 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं।

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अमरीका में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 280,090 से अधिक हो गया है, जबकि एक करोड़ 44 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।

America: बीते 24 घंटों में रिकॉर्ड 2 लाख से अधिक नए कोरोना केस दर्ज, 3 हजार की मौत से हड़कंप

हर दिन अमरीका में कोरोना के रिकॉर्ड नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं। बीते चार दिनों से अमरीका में 2 लाख से अधिक नए केस सामने आ रहे हैं। बीते बुधवार (2 दिसंबर) को 200,334 केस सामने आए थे, जबकि गुरुवार (3 दिसंबर) को 217,357, शुक्रवार (4 दिसंबर) को 229,077 और शनिवार (5 दिसंबर) को 205,513 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

वहीं मरने वालों की बात करें तो पिछले एक सप्ताह में औसतन 2.5 हजार से अधिक लोगों की मौत एक दिन में हो रही है। बीते मंगलवार (1 दिसंबर) को 2,610 लोगों की मौत हुई थी, जबकि बुधवार (2 दिसंबर) को 2,885, गुरुवार (3 दिसंबर) को 2,857, शुक्रवार (4 दिसंबर) को 2,637 और शनिवार (5 दिसंबर) को 2,190 लोगों की जान गई है।

अप्रैल तक 5.5 लाख हो सकता है मरने वालों का आंकड़ा

अमरीका में बीते एक सप्ताह की बात करें तो औसतन हर दिन 2.5 हजार से अधिक लोगों की मौत हो रही है। ऐसे में कुछ विशलेषकों का मानना है कि इसी रफ्तार से यदि मरने वालों की संख्या बढ़ती रही तो अगले साल अप्रैल तक मौत का आंकड़ा 5.5 लाख तक पहुंच सकता है।

America: 6 महीने बाद 24 घंटे में रिकॉर्ड सबसे अधिक मौत, 21वीं बार एक दिन में 2 हजार से अधिक की गई जान

वाशिंगटन विश्वविद्यालय ने अमरीका में वर्तमान प्रक्षेपण परिदृश्य के आधार पर एक अप्रैल 2021 तक कोरोना के कारण कुल 5,38,893 मौतों का अनुमान लगाया है।

बता दें कि अमरीका के सभी राज्य कोरोना की चपेट में है। इसमें सबसे अधिक न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी, टेक्सास, कैलिफॉर्निया, फ्लोरिडा आदि राज्य प्रभावित हैं। अमरीका के सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में न्यूयॉर्क में अकेले 34 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं न्यूजर्सी की बात करें तो यहां पर 17 हजार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं।

ये राज्य हैं सबसे अधिक प्रभावित

न्यूयॉर्क में अब तक 34,662 लोगों की मौत हुई है, जबकि न्यूजर्सी में 17,306 और कैलिफॉर्निया की बात करें तो यहां पर अब तक 19,876 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इसके अलावा टेक्सास में कोरोना महामारी के कारण 23,111 लोग और फ्लोरिडा में 19,083 लोगों की जान गई है।

अमरीका के बाकी कुछ राज्यों में भी कोरोना महामारी से हाहाकार मचा है। मैसाचुसेट्स में 11,874 लोग अब तक मारे गए हैं, जबकि पेंसिल्वेनिया में कोरोना से 11,331 लोगों की मौत हुई है। मिशिगन में 10,313 और इलिनिओस में 14,028 वहीं जॉर्जिया में 9,506 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है।

दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6.68 करोड़ पार, अब तक 15.34 लाख लोगों की मौत

मालूम हो कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच अमरीकी दवा कंपनी मॉडर्ना और फाइजर द्वारा विकसित की गई कोरोना वैक्सीन को बहुत जल्द ही अमरीका के हर प्रांत में वितरित किया जाएगा और टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा।