scriptमेक्सिको: ट्रकों में भर दिए गए मुर्दे, शवगृहों की कमी के चलते किया गया फैसला | corpse are being kept in trucks in Jalisco City of mexico | Patrika News
अमरीका

मेक्सिको: ट्रकों में भर दिए गए मुर्दे, शवगृहों की कमी के चलते किया गया फैसला

सड़कों के किनारे खड़े ट्रकों में बड़े रेफ्रिजरेटर लगाकर उनका उपयोग मुर्दाघर की तरह किया जा रहा है।

Sep 20, 2018 / 12:32 pm

Siddharth Priyadarshi

mexico trucks

मेक्सिको में गाड़ियों को बनाया मुर्दाघर, शवगृहों की कमी के चलते किया गया फैसला

मेक्सिको सिटी: मेक्सिको में मुदाघरों की कमी के चलते लाशों को रखने के लिए गाड़ियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। पश्चिमी मेक्सिको के शहर जलिस्को में मुर्दाघरों की भरी कमी के चलते शव रखने के लिए ट्रकों का प्रयोग किया जा रहा है। मेक्सिको के कई शहरों में सड़कों के किनारे खड़े ट्रकों में बड़े रेफ्रिजरेटर लगाकर उनका उपयोग मुर्दाघर की तरह किया जा रहा है।

डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में नाव दुर्घटनाग्रस्त, कम से कम 27 लोगों की मौत

मुर्दाघर में तब्दील हुआ शहर

बताया जा रहा है कि पश्चिमी मेक्सिको में ड्रग्स की समस्या के चलते बड़े पैमाने पर मौतें हो रही हैं। जिसके चलते शवों का अंतिम संस्कार करने और उन्हें रखने की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है। पश्चिमी मेक्सिको के जलिस्को में अब तक 17 हजार लोगों की हत्या हो चुकी है। सितंबर के पहले सप्ताह में मेक्सिको की सरकार ने मुर्दाघरों की कमी से निपटने के लिए ट्रकों में रेफ्रीजरेटर लगाकर उन्हें मुर्दाघर में तब्दील कर दिया है। बड़े ट्रकों में बनाए गए मुर्दाघरों की वजह से हवा में काफी दुर्गंधफ़ैली हुई है। जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है। मेक्सिको के राष्ट्रीय ह्यूमन राइट्स कमीशन ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा है कमी यह मृतकों का भारी अपमान है।

पाकिस्तान: पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ जेल से रिहा, बेटी और दामाद को भी राहत

देशभर में हो रही आलोचना

मेक्सिको के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने घटना पर संज्ञान लेते हुए जेलिस्को के स्वास्थ्य प्रमुख को निलंबित क्र दिया है। प्रशासन की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि “स्वास्थ्य और मुर्दाघर प्रमुख अपनी जिम्मेदारी तरीके से निभाने में असफल रहे।” देश में ड्रग्स को लेकर होने वाली हत्याओं पर प्रभावी कदम उठाने की मांग भी प्रबल हो गई है। लोगों ने कहा है कि सरकार मुर्दाघरों की व्यवस्था करने से पहले देश में कानून और व्यवस्था की स्थित सुदृढ़ करे।

Home / world / America / मेक्सिको: ट्रकों में भर दिए गए मुर्दे, शवगृहों की कमी के चलते किया गया फैसला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो