scriptDiwali could be a national holiday in America soon | दीपावली पर अब अमरीका में भी होगी छुट्टी! नेशनल हॉलिडे घोषित करने के लिए संसद में बिल पेश | Patrika News

दीपावली पर अब अमरीका में भी होगी छुट्टी! नेशनल हॉलिडे घोषित करने के लिए संसद में बिल पेश

locationजयपुरPublished: May 27, 2023 01:48:44 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

Diwali Could Soon Be A National Holiday In America: दीपावली को अमरीका में जल्द ही नेशनल हॉलिडे घोषित किया जा सकता है। पिछले कुछ महीनों से इस बारे में चर्चा चल रही है, पर जल्द ही इस दिशा में कदम उठाया जा सकता है।

diwali_in_america.jpg
Diwali in America

हिंदुओं का सबसे बड़ा त्यौहार दीपावली (Deepawali/Diwali) सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं है। इसे भारत की ही तरह दुनिया के कई देशों में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इन देशों में अमरीका (United States Of America) भी शामिल है। अमरीका के कई शहरों में दीपावली मनाई जाती है। इतना ही नहीं, 2021 से अमरीका के न्यूयॉर्क (New York) में 3 दिवसीय ऑल अमेरिकन दीपावली का भी आयोजन किया जा रहा है। सिर्फ न्यूयॉर्क ही नहीं, अमरीका के दूसरे कई शहरों में भी उत्साह से दीपावली मनाने का सिलसिला शुरू हो गया है। अमरीका में रहने वाले सिर्फ हिंदू ही नहीं, धीरे-धीरे अमरीकियों में भी दीपावली के लिए उत्साह बढ़ रहा है। ऐसे में जल्द ही अमरीका में दीपावली को लेकर एक बड़ा फैसला लिया जा सकता है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.