10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक दिन में 17 बार झूठ बोलते हैं अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप, इस बार कश्मीर मुद्दे पर मोल ली मुसीबत

डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर मुद्दे पर किया झूठा दावा वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक एक दिन में 17 बार झूठ बोलते हैं ट्रंपd

3 min read
Google source verification
Donald Trump

वाशिंगटन। पाकिस्तानी पीएम इमरान खान के साथ वाइट हाउस में मुलाकात के दौरान अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर को बड़ा दावा किया। हालांकि, इस दावे के कुछ ही पलों बाद भारत ने इसे नकारते हुए ऐतराज जताया। ट्रंप का झूठ सामने आने के बाद दुनियाभर में उनकी किरकिरी हो रही है। हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब अमरीकी राष्ट्रपति ने झूठ बोला हो। ट्रंप दुनिया के सबसे झूठे राष्ट्रपति हैं, और इस बात का खुलासा खुद अमरीकी मीडिया ने किया था।

एक दिन में 17 झूठे वादे करते हैं ट्रंप

अमरीका के वाशिंगटन पोस्ट ने इस साल की शुरुआत में एक रिपोर्ट साझा किया था, जिसमें दावा किया गया कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक दिन में 17 झूठे वादे और भ्रामक प्रचार करते हैं। रिपोर्ट में ट्रंप के बीते दो सालों के कार्यकाल में बोले गए झूठा का भी हिसाब था। इसके मुताबिक ट्रंप ने अपने दो वर्ष के कार्यकाल में अब तक 8,158 बार झूठे और गुमराह करने वाले वादे कर चुके हैं।

ट्रंप-इमरान मीटिंग: कश्मीर विवाद पर अमरीकी राष्ट्रपति ने की पहल, कहा- मध्यस्थता के लिए तैयार

फैक्ट चेकर के आंकड़ें

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ट्रंप ने पहले वर्ष हर दिन औसतन 6 बार गुमराह करने वाले दावे किए जबकि दूसरे वर्ष में यह संख्या बढ़कर 16.5 (लगभग17) हो गई जो कि पहले वर्ष की अपेक्षा तीन गुणा ज्यादा है। आपको बता दें कि अमरीका की वाशिंगटन पोस्ट समाचार पत्र ने फैक्ट चेकर के आंकड़ों का हवाला देते हुए एक अपनी रिपोर्ट पेश की थी।

82 दिनों के आंकड़े शामिल नहीं

फैक्ट चेकर रिपोर्ट में बताया गया कि ट्रंप अपने कार्यकाल के दूसरे वर्ष में सबसे अधिक 6 हजार से अधिक हैरान करने वाले दावे किए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि इन सबके अलावा अन्य मामलों में डोनाल्ड ट्रंप ने अब तक 899 बार झूठे और भ्रामक वादे किए हैं। बता दें कि रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि ट्रंप ने जो भी झूठे और भ्रामक वादे किए हैं उनमें से उनके कार्यकाल के 82 दिनों के आंकड़े शामिल नहीं हैं क्योंकि इतने दिनों तक वे गोल्फ खेलने में व्यस्त थे।

तस्वीरों में देखें, कैसी रही इमरान और ट्रंप की मुलाकात

रिपोर्ट में दावा किया गया कि ट्रंप ने आव्रजन नीति पर सबसे ज्यादा झूठे वादे किए।

































मुद्दाकितने झूठे वादे
आव्रजन1433
विदेश नीति900
व्यापार854
अर्थव्यवस्था790
नौकरियां755
अन्य मामले899

चुनाव में रूसी हस्तक्षेप मामले पर ट्रंप का झूठ

इनके अलावा ट्रंप ने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में रूसी हस्तक्षेप के सिलसिले में चल रही जांच के संबंध में भी जमकर झूठ बोला है। उन्होंने कुल 192 बार अपने बयान बदले और हर बार इस पूरे मामले को डेमोक्रेट्स की चाल बताया। गौरतलब है कि फैक्ट चेकर अमरीकी राष्ट्रपति की ओर से दिये गए प्रत्येक संदिग्ध बयान का विश्लेषण, वर्गीकरण और पता लगाने का कार्य करता है।

इस बार ट्रंप ने क्या बोला झूठ?

सोमवार को ट्रंप ने इमरान के साथ बैठक में दावा किया था कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे कश्मीर मामले पर मध्यस्थता करने की बात कही है। हालांकि, ट्रंप के इस दावे के तुरंत बाद ही भारतीय विदेश मंत्रालय ने इसे सिरे से खारिज कर दिया। MEA रवीश कुमार ने साफ किया कि पीएम मोदी ने कभी भी ट्रंप से कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्तथा करने की मांग नहीं की है। बता दें कि कश्मीर मसले पर भारत का एक ही स्पष्ट रूख रहा कि इसके समाधान के लिए कोई भी तीसरा पक्ष नहीं होगा। भारत-पाकिस्तान मिलकर आपसी बातचीत के जरिए इसका समाधान निकालेंगे।

विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..