
हाफिज सईद की गिरफ्तारी पर बोले डोनाल्ड ट्रंप- दो साल का प्रेशर काम आया
नई दिल्ली। दुनिया के मोस्ट वॉन्टेड आतंकी हाफिज सईद की गिरफ्तारी पर अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुशी जताई है। Donald Trump ने कहा कि Mumbai attacks के 26/11 हमलों का मास्टरमाइंड Hafiz Saeed को आखिरकार दबोच लिया गया है। आतंकी फंडिंग मामले में हाफिज सईद को जेल भेजा गया है।
हाफिज को 10 साल तक खोजा: ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने ट्विटर पर लिखा कि दस साल तक खोजने करने के बाद, मुंबई आतंकी हमलों का तथाकथित मास्टरमाइंड को पाकिस्तान में गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे खोजने के लिए पिछले दो वर्षों में बहुत दबाव डाला गया था।
टेरर फंडिंग केस में हुई गिरफ्तारी
बुधवार को पाकिस्तान में आतंकवाद रोधी इकाई ने बुधवार को जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद गिरफ्तार किया है। पाकिस्तान की आतंकवादरोधी विभाग (सीटीडी) ने हाफिज को उस समय गिरफ्तार किया जब वह टेरर फंडिंग से संबंधित एक मामले में अदालत में पेश होने के लिए लाहौर से गुजरांवाला जा रहा था।
जेल भेजा गया ग्लोबल टेररिस्ट
पाक के पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री के प्रवक्ता शाहबाज गिल के हवाले से कहा गया कि हाफिज के खिलाफ मुख्य आरोप यह है कि वह प्रतिबंधित संगठनों के लिए धन इकट्ठा कर रहा था, जो अवैध है। सीटीडी को जांच पूरी कर तय समय में अदालत में आरोपपत्र दाखिल करने का निर्देश दिया गया है।
Updated on:
18 Jul 2019 10:39 am
Published on:
17 Jul 2019 09:11 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरीका
विदेश
ट्रेंडिंग
