29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाफिज सईद की गिरफ्तारी पर बोले डोनाल्ड ट्रंप- दो साल का प्रेशर काम आया

Pakistan में गिरफ्तार हुआ Jamaat Ud Dawa Chief Hafiz Saeed Donald Trump बोले- मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड दबोचा गया Terror funding केस में जेल भेजा गया हाफिज सईद

less than 1 minute read
Google source verification
Donald Trump

हाफिज सईद की गिरफ्तारी पर बोले डोनाल्ड ट्रंप- दो साल का प्रेशर काम आया

नई दिल्ली। दुनिया के मोस्ट वॉन्टेड आतंकी हाफिज सईद की गिरफ्तारी पर अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुशी जताई है। Donald Trump ने कहा कि Mumbai attacks के 26/11 हमलों का मास्टरमाइंड Hafiz Saeed को आखिरकार दबोच लिया गया है। आतंकी फंडिंग मामले में हाफिज सईद को जेल भेजा गया है।

हाफिज को 10 साल तक खोजा: ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने ट्विटर पर लिखा कि दस साल तक खोजने करने के बाद, मुंबई आतंकी हमलों का तथाकथित मास्टरमाइंड को पाकिस्तान में गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे खोजने के लिए पिछले दो वर्षों में बहुत दबाव डाला गया था।

पाक पीएम इमरान खान की अमरीका यात्रा से पहले कहीं ड्रामा तो नहीं है हाफिज की गिरफ्तारी

टेरर फंडिंग केस में हुई गिरफ्तारी

बुधवार को पाकिस्तान में आतंकवाद रोधी इकाई ने बुधवार को जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद गिरफ्तार किया है। पाकिस्तान की आतंकवादरोधी विभाग (सीटीडी) ने हाफिज को उस समय गिरफ्तार किया जब वह टेरर फंडिंग से संबंधित एक मामले में अदालत में पेश होने के लिए लाहौर से गुजरांवाला जा रहा था।

कुलभूषण जाधव के फैसले पर बोले पीएम मोदी- ये सत्य और न्याय की जीत

जेल भेजा गया ग्लोबल टेररिस्ट

पाक के पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री के प्रवक्ता शाहबाज गिल के हवाले से कहा गया कि हाफिज के खिलाफ मुख्य आरोप यह है कि वह प्रतिबंधित संगठनों के लिए धन इकट्ठा कर रहा था, जो अवैध है। सीटीडी को जांच पूरी कर तय समय में अदालत में आरोपपत्र दाखिल करने का निर्देश दिया गया है।