28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Musk ने कई पत्रकारो के Twitterअकाउंट किए सस्पेंड, बोले – सबको मेरी Location क्यों बता रहे

Twitter suspends accounts of journalists: ट्विटर ने एलन मस्क की रिपोर्टिंग करने वाले कई प्रमुख पत्रकारों के ट्विटर खातों को अचानक सस्पेंड कर दिया है। ट्विटर की एक प्रवक्ता के अनुसार यह प्रतिबंध लोकेशन डेटा के लाइव शेयरिंग से संबंधित था। एलन मस्क के निजी जेट को ट्रैक करने वाले एक बॉट खाते को निलंबित करने के बाद यह कदम उठाया गया है। पत्रकारों के ट्विटर अकाउंट सस्पेंड करने की आलोचना के बाद मस्क ने एक ट्विटर पोल शुरू कर पूछा है कि क्या इन्हें वापस बहाल कर दिया जाए।

2 min read
Google source verification
musk.jpg

न्यूयॉर्क टाइम्स, सीएनएन और वाशिंगटन पोस्ट के रिपोर्टर उन लोगों में शामिल हैं, जिनके अकाउंट ट्विटर ने सस्पेंड कर दिए हैं। प्रतिबंधित पत्रकारों की सूची में द इंटरसेप्ट के मीका ली, मैशेबल के मैट बाइंडर और स्वतंत्र पत्रकार हारून रूपर और टोनी वेबस्टर भी शामिल हैं। सोशल मीडिया कंपनी मास्टोडन (Mastodon) का आधिकारिक खाता भी निलंबित कर दिया गया था। अक्टूबर में मस्क द्वारा ट्विवटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदने के बाद से मास्टोडन ट्विटर के विकल्प के रूप में उभरा है।

मस्क की कथनी और करनी अलग

वाशिंगटन पोस्ट के ड्रू हारवेल भी उन पत्रकारों में से एक हैं, जिनका ट्विटर अकाउंट निलंबित कर दिया गया था। उन्हों ने बताया कि सोशल मीडिया साइट द्वारा किसी भी पत्रकार को सूचित नहीं किया गया था कि उनका अकाउंट क्यों प्रतिबंधित किया गया था। उन्होंने कहा कि एलन मस्क एक तरफ तो कहते हैं कि वे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के निरंकुश पैरोकार हैं, जबकि दूसरी तरफ वे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का उपयोग करने के लिए पत्रकारों पर प्रतिबंध लगा रहा है। मुझे लगता है कि इससे उनकी प्रतिबद्धता पर सवाल उठता है।'

प्राइवेट जेट को ट्रैक करने वाला अकाउंट सस्पेंड

इससे एक दिन पहले मस्क ने एलनजेट नाम के ट्विटर बोट अकाउंट को निलंबित कर दिया था। मस्क का कहना है कि वह अपने निजी जेट को ट्रैक करने वाले ट्विटर अकाउंट के धारक 20 वर्षीय जैक स्वीनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं, यह तर्क देते हुए कि इससे उनके बेटे को खतरा है। स्वीनी ने मस्क के जेट के उड़ान भरने और उतरने पर हर बार ट्वीट करने के लिए सार्वजनिक रूप से उपलब्ध फ़्लाइट-ट्रैकिंग जानकारी का उपयोग किया।

मस्क ने इस पर अपनी सफाई में यह कहा
ट्विटर पर पत्रकारों के खाते के निलंबन पर एक ट्वीट का जवाब देते हुए मस्क ने ट्वीट किया: 'समान डॉक्सिंग नियम' पत्रकारों सहित हर किसी के लिए लागू होते हैं।' डॉक्सिंग व्यक्तिगत जानकारी साझा करने पर प्रतिबंध लगाने वाले ट्विटर नियमों का एक संदर्भ है। उन्होंने कहा: 'दिन भर मेरी आलोचना करना पूरी तरह से ठीक है, लेकिन मेरे रियल टाइम लोकेशन पता लगाना और मेरे परिवार को खतरे में डालना ठीक नहीं है।'

आलोचना हुई तो यूजर से मांगी राय
पत्रकारो के ट्विटर अकाउंट निलंबित करने के बाद जब मस्क की आलोचना होने लगी तो उन्होंने शुक्रवार को एक ट्विटर पोल करवाकर यह पूछना शुरू कर दिया है कि क्या इन खातों को वापस लाया जाना चाहिए। 24 घंटे के पोल में पूछा गया है कि रियल-टाइम में मेरे सटीक स्थान का पता लगाने वाले अकाउंट का निलंबन रद्द किया जाए या नहीं। पोल शुरू होने के एक घंटे में इस पर 5,61,092 लोगों ने वोट दिया है, जिसमें से 56 फीसदी का कहना है कि अकाउंट फिर से बहाल किए जाए।

यह भी पढ़ें:

मलेशिया में अचानक भूस्खलन से आठ लोगों की मौत, 100 के मलबे में फंसे होने की आशंका