नई दिल्लीPublished: Jan 27, 2023 06:32:00 pm
Tanay Mishra
FBI Against Cyber Crime: अमरीका की सबसे बड़ी जांच एजेंसी एफबीआई ने हाल ही में हैकिंग के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की है। देश के सबसे बड़े साइबर क्राइम हैकिंग ग्रुप्स में से एक के खिलाफ एफबीआई ने हाल ही में बड़ा एक्शन लिया है, जिसमें उन्हें बड़ी कामयाबी मिली है।
साइबर क्राइम यानि की इंटरनेट के ज़रिए किए जाने वाले अपराधों के अक्सर ही दुनियाभर में कई मामले देखने को मिलते हैं। साइबर क्राइम में हैकिंग ग्रुप्स दूसरे लोगों की पर्सनल इन्फॉर्मेशन चुरा लेते हैं। कई हैकिंग ग्रुप्स रैम्सनवेयर सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके लोगों के अकाउंट्स से रुपये तक साफ कर लेते हैं। साइबर क्राइम दुनियाभर में एक बड़ी समस्या है। पर हाल ही में साइबर क्राइम के एक बड़े ग्रुप के खिलाफ एक बड़ा एक्शन देखने को मिला है। यह एक्शन लिया है अमरीका (United States of America) की सबसे बड़ी जांच एजेंसी एफबीआई (फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन - FBI) ने।