गजब: जो बिडेन को मिले 306 इलेक्टोरल वोट, 2016 में इतने ही मतों से राष्ट्रपति बने थे डोनाल्ड ट्रंप
HIGHLIGHTS
- US Presidential Election Result 2020: डेमोक्रेटिक पार्टी ने एक बड़ी जीत दर्ज करते हुए 306 इलेक्टोरल वोट हासिल किए हैं, जबकि रिपब्लिकन पार्टी को 232 मतों से ही संतोष करना पड़ा है।
- 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को 306 इलेक्टोरल वोट मिले थे, जबकि प्रतिद्वंदी डेमोक्रेट उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को 232 इलेक्टोरल मत मिले थे।

वाशिंगटन। अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव ( US Presidential Election Result 2020 ) संपन्न हो चुके हैं और एरिजोना व जॉर्जियों राज्यों के नतीजों की घोषणा के साथ ही अब परिणाम पूरे आ चुके हैं। डेमोक्रेटिक पार्टी ( Democratic Party ) ने एक बड़ी जीत दर्ज करते हुए 306 इलेक्टोरल वोट हासिल किए हैं, जबकि रिपब्लिकन पार्टी ( Republican Party ) को 232 मतों से ही संतोष करना पड़ा है।
लेकिन अब इस चुनाव परिणाम में एक गजब का संयोग देखने को मिला है। दरअसल, डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बिडेन ( Joe Biden ) को 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में 306 इलेक्टोरल वोट मिले हैं, जबकि प्रतिद्वंदी रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump ) को 232 इलेक्टोरल मत मिले हैं।
सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि इससे पिछले यानी 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे भी यही थे। यानी की इलेक्टोरल वोटों की संख्या तो यही थी, बस पार्टी बदल गई थी। 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को 306 इलेक्टोरल वोट मिले थे, जबकि प्रतिद्वंदी डेमोक्रेट उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को 232 इलेक्टोरल मत मिले थे।
ट्रंप को मिले थे 6 करोड़ से अधिक मत
2016 के राष्ट्रपति चुनाव में एक और चौंकाने वाली बात सामने आई थी। डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप से अधिक वोट और वोट प्रतिशत मिले थे, इसके बावजूद वह हार गईं।
America: करारी हार के बाद अब बढ़ सकती हैं ट्रंप की मुश्किलें! राष्ट्रपति पद छोड़ते ही जा सकते हैं जेल
डोनाल्ड ट्रंप को 2016 के चुनाव में 62,985,106 मतों (45.9%) के साथ 306 इलेक्टोरल वोट मिले थे, जबकि हिलेरी क्लिंटन को 65,853,625 मतों (48.0%) के साथ महज 232 इलेक्टोरल वोट ही मिले।
जो बिडेन ने रचा इतिहास
बता दें कि 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन ने इतिहास रचा है। भले ही इस बार 2016 के चुनाव परिणाम की तरह इलेक्टोरल वोटों के आंकड़े एक समान है, लेकिन मतों के मामले में जो बिडेन ने इतिहास रच दिया है।
जो बिडेन ने 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में 7,81,14,019 (50.9%) मतों के साथ 306 इलेक्टोरल वोट हासिल किए हैं, जबकि डोनाल्ड ट्रंप को इस बार 7,27,41,902 (47.4%) मतों के साथ 232 इलेक्टोरल वोट मिले हैं। अमरीका के इतिहास में अब तक किसी भी राष्ट्रपति उम्मीदवार को 7 करोड़ से अधिक वोट नहीं मिले हैं।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest America News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi