31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Joe Biden ने की नीरा टंडन की तारीफ, बोले- अमरीका का बजट बनाएगी भारत की बेटी

HIGHLIGHTS जो बिडेन (Joe Biden) ने भारतीय मूल की नीरा टंडन ( Neera Tandon ) को औपचारिक तौर पर व्हाइट हाउस के शीर्ष पद प्रबंधन एवं बजट कार्यालय ( OMB ) निदेशक के लिए नामित किया। यदि अमरीकी सीनेट की ओर से इस पद के लिए नीरा टंडन के नाम को मंजूरी दे दी जाती है तो वह OMB की प्रमुख बनने वाली पहली अश्वेत महिला होंगी।

2 min read
Google source verification
nira_tandon.jpg

Joe Biden praises Neera Tandon, says - America's budget will make India's daughter

वाशिंगटन। अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव परिणाम ( US Presidential Election Result 2020 ) को लेकर सियासी घमासान के बीच नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन ( Joe Biden ) अपनी कैबिनेट बनाने में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में बिडेन ने मंगलवार को भारतीय मूल की नीरा टंडन ( Neera Tandon ) को औपचारिक तौर पर व्हाइट हाउस के शीर्ष पद प्रबंधन एवं बजट कार्यालय ( OMB ) निदेशक के लिए नामित किया।

बिडेन ने इस दौरान नीरा की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि वह एक बेहतरीन नीति बनाने में सक्षम हैं और उन्हें विभिन्न सरकारों के साथ काम करने का अनुभव भी हासिल है। जो बिडेन ने नीरा की तारीफ में एक बड़ी बात कहते हुए कहा कि भारत की ये बेटी अमरीका का बजट बनाएगी।

America: डोनाल्ड ट्रंप ने स्वीकार की हार, कहा- बिडेन को सत्ता सौंपने की प्रक्रिया शुरू की जानी चाहिए

बता दें कि यदि अमरीकी सीनेट की ओर से इस पद के लिए नीरा टंडन के नाम को मंजूरी दे दी जाती है तो वह व्हाइट हाउस में प्रभावशाली 'प्रबंधन और बजट कार्यालय' की प्रमुख बनने वाली पहली अश्वेत महिला होंगी।

बेहतरीन नीति बनाने में सक्षम हैं नीरा: बिडेन

जो बिडेन ने कहा कि मैं 'प्रबंधन एवं बजट कार्यालय' के निदेशक के पद के लिए नीरा टंडन को नामित करता हूं। मैं जानता हूं कि नीरा बेहतरीन नीति बनाने में सक्षम हैं। बिडेन ने आगे कहा कि उनकी मां भारत से आईं एक प्रवासी हैं, जिन्होंने कठिनाईयों का सामना कर अकेले नीरा का पालन-पोषण किया है। उन्होंने कड़ी मेहनत कर अपनी बेटी को अमरीका में लाकर उनके सपने को पूरा किया है।

बिडेन ने कहा कि नीरा ने भी अपनी मां की तरह ही मेहनत किया है। वह लाखों अमरीकियों के समक्ष मौजूदा परेशानियों को अच्छी तरह समझती हैं। उन्होंने कहा कि नीरा के पास बजट बनाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होगी। इससे न केवल कोरोना संकट से निपटने में मदद मिलेगी, बल्कि आर्थिक कठिनाइयों से भी निपटने में कारगर होगा। नीरा टंडन ने इस अहम जिम्मेदारी सौंपने के लिए जो बिडेन को धन्यवाद दिया और कहा 'मुझे विश्वास है कि हमारी सरकार सभी अमरीकियों के हित में काम करेगी।'

US Election 2020: जो बिडेन ने रचा इतिहास, America की हिस्ट्री में 8 करोड़ से अधिक वोट पाने वाले उम्मीदवार बने

बता दें कि नीरा टंडन पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ( Former Secretary of State Hillary Clinto
) की करीबी हैं। हिलेरी क्लिंटन 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उम्मीदवार रह चुकी हैं। वह ज्यादा वोट हासिल करने के बाद भी रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप से चुनाव हार गईं थीं।