
डोनाल्ड ट्रंप से मिलने के बाद सुर्खियों में किम कर्दाशियां
वाशिंगटनः अमरीका रियलिटी टेलीविजन स्टार किम कर्दाशियां वेस्ट ने जेल सुधार पर चर्चा के लिए व्हाइट हाउस जाकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। राष्ट्रपति ने बुधवार की दोपहर की बैठक के बाद ओवल कार्यालय में अपनी और किम की तस्वीर पोस्ट करने के बाद ट्वीट किया, "आज किम कर्दाशियां आपसे मुलाकात बहुत अच्छी रही। हमने जेल सुधार और सजा पर बात की।" किम ने बुधवार रात एक बयान में कहा, "मुझे दोपहर का समय देने के लिए मैं राष्ट्रपति ट्रंप का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं।
कैदी एलिस मैरी जॉनसन को माफी देने की वकालत
अमरीकी अभिनेत्री किम कर्दाशियां ने राष्ट्रपति ट्रंप से मिलने के बाद कई सालों से जेल में बंद महिला कैदी एलिस मैरी जॉनसन को माफी देने की वकालत की। उन्होंने ट्रंप कहा कि वे एलिस मैरी जॉनसन को क्षमादान देकर उसके परिवार की रक्षा कर सकते हैं। बता दें कि एलिस करीब दो दशक से जेल में बंद हैं और उन्हें पैरोल पर जाने की अनुमति भी नहीं है। बता दें कि एलिस मैरी जॉनसन मादक पदार्थों से जुड़े एक मामले में पिछले 18 साल से जेल की सजा काट रही हैं।
सोशल मीडिया पर उड़ा किम का मजाक
सोशल मीडिया पर डोनाल्ड ट्रंप और किम कर्दाशियां की मुलाकात का मजाक उड़ रहा है। ट्वीटर पर एक यूजर ने लिखा कि तस्वीर में ट्रम्प के पीछे खड़ी किम उनकी सेक्रेटी या नौकरानी की तरह लग रही हैं। जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा कि जब बिजनेसमैन राष्ट्रपति होंगे तो मॉडल का कंसल्टेंट होना भी सही है। किम की आलोचना करते हुए एक ने कहा कि रियलिटी शो में भाग लेने वाली किम कैसे जेल सुधार पर बातचीत कर सकती हैं।
Published on:
31 May 2018 07:09 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरीका
विदेश
ट्रेंडिंग
