2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

50 से ज्यादा बार रासायनिक हमलों से दहला है सीरिया, सरकार है जिम्मेदार- अमरीकी राजदूत

अमरीकी राजदूत निक्की हेली ने संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद की बैठक में सीरियाई राष्ट्रपति पर ये आरोप लगाया है।

2 min read
Google source verification

image

Kapil Tiwari

Apr 14, 2018

Bashar al Assad Syria Attack

Bashar al Assad

वॉशिंगटन। सीरिया के अदंर हालात पिछले कई सालों से बद्तर हो चुके हैं। वहां पर जीवन का अस्तित्व खत्म सा होता जा रहा है। पिछले सात साल से सीरिया गृह युद्ध की आग में झुलस रहा है और इन सात सालों में सीरिया के अंदर 50 से ज्यादा बार रासायनिक हमले हो चुके हैं। सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद की सरकार ने कम से कम 50 बार केमिकल हथियारों का इस्तेमाल किया है।

सीरिया में 50 बार हुआ है रासायनिक हमला
डौमा में रासायनिक हमले के बाद से अमरीका लगातार सीरिया पर कार्रवाई की बात कहता आ रहा था। आखिर में शनिवार को अमरीका ने सीरिया के दमिश्क में एयरस्ट्राइक की। इससे पहले शुक्रवार को अमरीका ने सीरियाई राष्ट्रपति पर आरोप लगाया कि सीरिया में केमिकल हमले को लेकर जितना आंकलन किया जा रहा है, उससे भी ज्यादा बार बशर अल-असद सरकार इसका इस्तेमाल कर चुकी है। मीडिया रिपोर्टस में कहा जा रहा है कि सीरिया ने कम से कम 50 बार तो रासायनिक हमलों का इस्तेमाल किया है। आपको ये भी बता दें कि किसी भी युद्ध में केमिकल हथियारों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध हैं। इसके बावजूद भी सीरिया में रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

डौमा में रासायनिक हमले के बाद बुलाई गई थी UN की बैठक
शुक्रवार को यूएन सिक्योरिटी काउंसिल की बैठक में अमरीकी राजदूत निक्की हेली ने रूस के राजदूत से बहस के दौरान सीरिया पर ये आरोप लगाया। सिक्योरिटी काउंसिल की बैठक में अमरीका और रूसी राजदूत के बीच तीखी नोकझोंक सामने आई थी। ये बैठक सीरिया के डौमा में हुए कैमिकल अटैक के बाद बुलाई गई थी।

यूएस राजदूत ने सीरियाई राष्ट्रपति पर लगाए ये आरोप
निक्की हेली ने कहा कि अगर रूस अपनी प्रतिबद्धताओं पर कायम रहता, तो सीरिया में केमिकल हमले नहीं होते। उन्होंने कहा कि दुनिया केमिकल हमले को कतई बर्दाश्त नहीं कर सकती है। अमरीका और उसके सहयोगियों ने इस हमले का आरोप सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद पर लगाया है। उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है, जब सीरियाई राष्ट्रपति असद ने डौमा के लोगों के खिलाफ केमिकल हथियारों का इस्तेमाल किया है। वो सीरिया के लोगों के खिलाफ इससे पहले 49 बार केमिकल हथियारों का इस्तेमाल कर चुके हैं।

निक्की ने कहा कि अमरीका का आंकलन है कि पिछले सात साल से जारी सीरियाई गृह युद्ध के दौरान कम से कम 50 बार केमिकल हथियारों का प्रयोग किया जा चुका है, जबकि सार्वजनिक आंकलन के मुताबिक सीरिया में कम से कम 200 बार केमिकल हथियारों का इस्तेमाल किया जा चुका है। उन्होंने कहा है कि रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल करना अपराध है।