11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

US Midterm Elections: भारतीय मूल की 23 वर्षीय Nabeela Syed ने अमरीका में रचा इतिहास

भारतीय मूल की 23 वर्षीय अमरीका निवासी नबीला सैय्यद ने अमरीका में हुए मिडटर्म चुनाव में इतिहास रच दिया है। पर कैसे? आइए जानते हैं।

2 min read
Google source verification
nabeela_syed.jpg

Nabeela Syed

अमरीका (USA) में हाल ही में मिडटर्म (मध्यावधि) चुनाव (Midterm Elections) सम्पन्न हुए हैं। इनमें अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Jo Biden) की डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party) को रिपब्लिकन पार्टी (Republic Party) के खिलाफ ज़्यादातर सीटों पर जीत मिली है। पर इन चुनावों में कुछ ऐसा भी हुआ जिसके बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा। भारतीय मूल की 23 वर्षीय अमरीका निवासी नबीला सैय्यद (Nabeela Syed) ने अमरीका में इतिहास रच दिया है।


नबीला ने शानदार जीत दर्ज करते हुए रचा इतिहास

अमरीका के मिडटर्म चुनाव में इलिनोइस (Illinois) जनरल असेम्ब्ली पर डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ते हुए नबीला ने रिपब्लिक पार्टी के क्रिस बोस को हरा दिया। इलिनोइस के स्टेट हाउस रिप्रेज़ेन्टेटिव के लिए 52.3% वोट मिले। 8 नवंबर को हुए इस चुनाव का नतीजा आने के बाद नबीला ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए अपनी खुशी व्यक्त की। इस जीत के साथ ही नबीला ने इतिहास रच दिया है।

जनवरी में आधिकारिक रूप से असेम्ब्ली में शामिल होने के बाद नबीला इलिनोइस जनरल असेम्ब्ली की अब तक की सबसे कम उम्र की सदस्य बन जाएगी। नबीला ने इस जीत के लिए सभी को धन्यवाद करते हुए अपनी टीम को अविश्वसनीय बताते हुए इस जीत को संभव बनाने का श्रेय दिया।


यह भी पढ़ें- "भारत है अमरीका का बहुत ज़रूरी साथी", जानिए किस अमरीकी अधिकारी ने और क्यों कहा ऐसा

इलिनोइस जनरल असेम्ब्ली से जीतने वाली पहली साउथ-एशियाई महिला बनी नबीला

इस जीत के साथ नबीला इलिनोइस जनरल असेम्ब्ली से जीतने वाली पहली महिला भी बन गई है। नबीला से पहले राम विलिवलम इस क्षेत्र से जीतने वाले पहले साउथ-एशियाई पुरुष बन चुके है। खास बात यह है कि दोनों ही भारतीय मूल के हैं। नबीला ने यह भी बताया कि राम विलिवलम शुरू से ही उनके समर्थक रहे है और उनकी जीत में भी योगदान दिया है।


यह भी पढ़ें- हर महीने 1 लाख भारतीयों को वीज़ा देगा अमरीका, जानिए वजह