21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नासा का दावा, मंगल ग्रह पर मिला 3 अरब साल पुराना कार्बनिक अणु

नासा की यह खोज इस बात की ओर इशारा करती है कि अरबों साल पहले पर इस ग्रह पर जीवन रहा होगा।

2 min read
Google source verification

image

Chandra Prakash Chourasia

Jun 08, 2018

Discoveries on Mars

नासा का दावा, मंगल पर मिला 3 अरब साल पुराना कार्बनिक अणु

वाशिंगटन: अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी को मंगल ग्रह पर 2012 में उतरे खोजी रोबोट क्यूरियोसिटी को चट्टानों में तीन अरब साल पुराने कार्बनिक अणु मिले हैं। नासा की यह खोज इस बात की ओर इशारा करती है कि अरबों साल पहले पर इस ग्रह पर जीवन रहा होगा।

नासा ने कहा- रोमांचक खोज

गुरुवार को नासा के सौर प्रणाली अन्वेषण विभाग के निदेशक पॉल महाफी ने कहा कि यह एक रोमांचक खोज है, हालांकि फिर भी इससे इस बात की पुष्टि नहीं होती कि अणुओं का जन्म कैसे हुआ। इस तथ्य के बावजूद कि यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि ये अणु कैसे निर्मित हुए थे, नासा ने कहा है कि इस प्रकार के कण मंगल ग्रह पर काल्पनिक सूक्ष्मजैविकी के खाद्य स्रोत हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: बीजेपी को झटका, अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने सपा को समर्थन का किया ऐलान

अरबों साल पहले था मंगल पर जीवन

मैरीलैंड में स्थित नासा के गोर्डाड स्पेस सेंटर की जेनिफर एगनब्रोड ने कहा कि मंगल ग्रह पर पाए गए कार्बनिक अणु जीवन के विशिष्ट प्रमाण प्रदान नहीं करते हैं, क्योंकि वे 'गैर-जैविक' चीजों के हो सकते हैं। हालांकि किसी भी मामले में अणु मंगल ग्रह पर जीवन की निरंतर खोज में वैज्ञानिकों को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर सकते हैं, क्योंकि हम जिस जीवन के बारे में जानते हैं, वह कार्बनिक अणुओं पर आधारित है।

वर्तमान में जीवन संभव नहीं

जेनिफर के कहा कि हालांकि मंगल की वर्तमान सतह में जीवन नहीं पनप सकता है। लेकिन संभवत: पहले कभी मंगल का वातावरण पानी या तरल पदार्थ को ग्रह की जमीन पर मौजूद रखने में सक्षम था।

16 साल बाद मिली चंद्रमा फोबोस की तस्वीरें

इससे पहले नासा के अंतरिक्ष यान मार्स ओडिसी ने 16 सालों तक मंगल ग्रह का चक्कर लगाने के बाद पहली बार मंगल के चंद्रमा फोबोस की तस्वीरें कैमरे में कैद की थी। 2001 में लॉन्च किए गए मार्स ओडिसी के द थर्मल एमिशन इमेजिंग सिस्टम (टीएचईएमआईएस) नामक कैमरे ने 29 सिंतबर,2017 को फोबोस की तस्वीरें लीं। फोबोस अंडाकार आकृति का है और इसका औसत व्यास करीब 22 किलोमीटर है।