
नई दिल्ली। उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन ने अपने परमाणु परीक्षण स्थल को बंद करने की घोषणा की है। उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया कि माने तो किम के कहने पर परमाणु परीक्षण स्थल को खत्म करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। आपको बता दें कि उत्तर कोरिया की तरफ से यह कदम उस वक्त उठाया जा रहा है जब अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की मुलाकात होने वाली है।
परमाणु परीक्षण स्थल बंद
उत्तर कोरिया की आधिकारिक स्टेट मीडिया एजेंसी (कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी) के अनुसार, उत्तर कोरिया ने अपने परमाणु परीक्षण स्थल को बंद करने की शुरुआत कर दी है। इसके लिए 23 मई और 25 मई के बीच का समय तय किया गया है।
कई देशों की मीडिया को आमंत्रण
वहीं, इस पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए उत्तर कोरिया के अलावा चीन, रूस, अमेरिका, ब्रिटेन और दक्षिण कोरिया के पत्रकारों को भी इस दौरान उपस्थित रहने की अनुमति दी गई है।
ट्रंप ने जताई खुशी
वहीं, उत्तर कोरिया के इस कदम पर ट्रंप ने खुशी का इजहार किया है। उन्होंने इस घोषणा के लिए किम जोंग उन को धन्यवाद भी जताया है। डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, 'उत्तर कोरिया ने 12 जून को होने वाले शिखर सम्मेलन की बैठक से पहले अपने परमाणु परीक्षण स्थल को खत्म करने की घोषणा की है। एक बहुत ही स्मार्ट और उदार संकेत के लिए धन्यवाद!।'
ट्रंप और किम की दोस्ती
अमरीका और उत्तर कोरिया के रिश्तों पर पड़ी कड़वाहट की बर्फ अब धीरे-धीरे पिघल रही है। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की मुलाकात होने जा रही है। इस ऐतिहासिक क्षण से पहले उत्तर कोरिय भी ऐतिहासिक कदम उठाने जा रहा है। कोरिया ने अपने परीक्षण स्थल को खत्म करने की बात कही है।
Published on:
13 May 2018 09:12 am
बड़ी खबरें
View Allअमरीका
विदेश
ट्रेंडिंग
