
Plane crash in Utah
अमरीका (United) में ठंड का कहर जारी है। इस वजह से कई उड़ानें भी प्रभावित हो रही हैं। हाल ही में अमरीका के यूटा (Utah) राज्य में एक एयरप्लेन क्रैश की घटना सामने आई है। यूटा के प्रोवो (Provo) शहर के एयरपोर्ट पर एयरप्लेन क्रैश की यह घटना देखने को मिली है। रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार, अमरीकी समयानुसार सुबह 11:35 बजे यह हादसा हुआ जब एक Embraer 505 एयरप्लेन टेकऑफ करने के बाद एयरपोर्ट पर ही क्रैश हो गया। यह एयरप्लेन साइज़ में ज़्यादा बड़ा नहीं होता। इस वजह से एयरपोर्ट के रनवे पर ज़्यादा नुकसान नहीं हुआ।
1 व्यक्ति की मौत, 3 घायल
यूटा के प्रोवो शहर में एयरपोर्ट पर हुए एयरप्लेन क्रैश की वजह से 1 व्यक्ति की मौत हो गई। इसके साथ ही 3 लोग घायल हो गए। घायलों में से एक व्यक्ति की हालत गंभीर है और उसे नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया। अन्य दो घायलों की चोटें गंभीर नहीं हैं और उन्हें सिर्फ फर्स्ट ऐड की ही ज़रूरत पड़ी।
यह भी पढ़ें- Elon Musk के इस फैसले के कारण Twitter वर्कर्स को घर से लाना पड़ रहा है टॉयलेट पेपर
जांच हुई शुरू
यूटा में प्रोवो शहर के एयरपोर्ट पर हुए इस एयरप्लेन क्रैश की वजह का पता नहीं चला है। हालांकि एयरपोर्ट की तरफ से ट्विटर पर जानकारी देते हुए FAA और NTSB की जांच के बारे में बताया गया, जो शुरू हो चुकी है।
एयरपोर्ट को किया गया बंद
यूटा के प्रोवो एयरपोर्ट पर हुए इस एयरप्लेन क्रैश की वजह से मंगलवार को इस एयरपोर्ट को सभी एयर ट्रैफिक के लिए बंद कर दिया गया। इस एयरपोर्ट को बुद्धवार की शाम तक बंद रखा जाएगा। एयरपोर्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि बुद्धवार शाम को एयरपोर्ट पर फिर से नॉर्मल गतिविधियाँ शुरू की जा सकती हैं।
Published on:
04 Jan 2023 05:45 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरीका
विदेश
ट्रेंडिंग
