23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गजब! एक अमरीकी पैसे की कीमत है साढ़े सात करोड़ रूपए

अमरीका की 223 साल पुरानी पहली पेनी (एक सेंट का सिक्का) नीलामी में 12 लाख डॉलर में बिका

less than 1 minute read
Google source verification

image

Rakesh Mishra

Mar 29, 2015

auction

auction

न्यूयॉर्क। "पेनी वाइज-पाउंड फुलिश" (पैसा बुद्धिमान-रूपया मूर्ख) की अंग्रेजी की कहावत को सार्थक करते हुए अमरीका की 223 साल पुरानी पहली पेनी (एक सेंट का सिक्का) नीलामी में 12 लाख डॉलर में बिकी है।

नीलामी करने वाली स्टैक्स बाउअर्स गैलरी ने बताया कि अमरीकी संसद द्वारा सेंट (डॉलर का सौवां हिस्सा) को मान्यता देने के बाद यह पेनी 1792 में ढाली गयी थी और सिक्कों के संग्रहण के जानकारों के अनुसार अमरीका में जारी पहली पेनी में से अब 10 ही बची हुई हैं।

विशेषज्ञों के मुताबिक "बिर्च सेंट" नामक यह सिक्का वर्तमान सेंट के मुकाबले आकार में दुगना है। इस पर "मिस लिबर्टी" की छवि अंकित है और "लिबर्टी, पैरेंट ऑफ साइंस एंड इंडस्ट्री" लिखा हुआ है। नीलामी में 1861 का एक आधा-डॉलर भी शामिल था, जो छह लाख 46 हजार 250 डॉलर में बिका।

ये भी पढ़ें

image