28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रंप को चाहिए मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने के लिए 8.6 बिलियन डॉलर, कांग्रेस से कराएंगे बजट पास

ट्रंप करेंगे दीवार निर्माण के लिए विशेष बजट की मांग 1127 किलोमीटर लंबी होगी दीवार 2019 के बजट में मांगा था 5.7 बिलियन डॉलर

less than 1 minute read
Google source verification
trump

ट्रंप को चाहिए मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने के लिए 8.6 बिलियन डॉलर, कांग्रेस से कराएंगे बजट पास

नई दिल्‍ली। राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप अमरीका-मेक्सिको को सीमा पर दीवार निर्माण से पीछे हटने को तैयार नहीं है। बताया जा रहा है कि आगामी बजट प्रस्ताव में इसके लिए वह कांग्रेस से 8.6 बिलियन डॉलर की मांग कर सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इसके लिए व्हाइट हाउस में सोमवार को वित्त वर्ष 2020 के बजट प्रस्ताव में अलग से पैसों की व्‍यवस्‍था की गई है। बता दें कि पिछले साल उन्‍होंने दीवार निर्माण के लिए कांग्रेस से 5.7 बिलियन डॉलर की मांग की थी।

इथोपिया: विमान दुर्घटना पर UN महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने जताया दुख

अक्‍टूबर तक बजट पास कराना जरूरी
चीनी समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अमरीकी अधिकारियों के हवाले से बताया है कि इस धनराशि का उपयोग करीब 1127 किलोमीटर सीमा पर दीवार के निर्माण के लिए किया जाएगा। अमरीका का वित्त वर्ष 2020 एक अक्टूबर को शुरू होगा। अमरीकी कांग्रेस को इस तारीख से पहले ही बजट पारित करना होगा ताकि संघीय सरकार वित्त वर्ष 2020 के शुरू होने के बाद दीवार निर्माण पर काम आगे बढ़ सके।

आज से अमरीकी दौरे पर हैं विदेश सचिव विजय गोखले, सामरिक और रणनीतिक मुद्दों पर करेंगे मशविरा

सरकार की प्राथमिकता में सबसे ऊपर
इस मामले में व्हाइट हाउस के आर्थिक सलाहकार लैरी कुजलो ने मीडिया को बताया है कि दीवार का निर्माण सरकार की प्राथमिकता में सबसे ऊपर है। वह उम्मीद करते हैं कि ट्रंप दीवार के निर्माण की अपनी योजना के साथ बने रहेंगे।।

अमरीका समर्थित सीरियाई सेना ने इस्‍लामिक स्‍टेट के आखिरी गढ़ पर बोला हमला