
ट्रंप को चाहिए मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने के लिए 8.6 बिलियन डॉलर, कांग्रेस से कराएंगे बजट पास
नई दिल्ली। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमरीका-मेक्सिको को सीमा पर दीवार निर्माण से पीछे हटने को तैयार नहीं है। बताया जा रहा है कि आगामी बजट प्रस्ताव में इसके लिए वह कांग्रेस से 8.6 बिलियन डॉलर की मांग कर सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इसके लिए व्हाइट हाउस में सोमवार को वित्त वर्ष 2020 के बजट प्रस्ताव में अलग से पैसों की व्यवस्था की गई है। बता दें कि पिछले साल उन्होंने दीवार निर्माण के लिए कांग्रेस से 5.7 बिलियन डॉलर की मांग की थी।
अक्टूबर तक बजट पास कराना जरूरी
चीनी समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अमरीकी अधिकारियों के हवाले से बताया है कि इस धनराशि का उपयोग करीब 1127 किलोमीटर सीमा पर दीवार के निर्माण के लिए किया जाएगा। अमरीका का वित्त वर्ष 2020 एक अक्टूबर को शुरू होगा। अमरीकी कांग्रेस को इस तारीख से पहले ही बजट पारित करना होगा ताकि संघीय सरकार वित्त वर्ष 2020 के शुरू होने के बाद दीवार निर्माण पर काम आगे बढ़ सके।
सरकार की प्राथमिकता में सबसे ऊपर
इस मामले में व्हाइट हाउस के आर्थिक सलाहकार लैरी कुजलो ने मीडिया को बताया है कि दीवार का निर्माण सरकार की प्राथमिकता में सबसे ऊपर है। वह उम्मीद करते हैं कि ट्रंप दीवार के निर्माण की अपनी योजना के साथ बने रहेंगे।।
Updated on:
11 Mar 2019 12:49 pm
Published on:
11 Mar 2019 11:06 am
बड़ी खबरें
View Allअमरीका
विदेश
ट्रेंडिंग
