
US Election 2020: President Trump finally conceded defeat, said- I will leave White House If Biden Win
वाशिंगटन। अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव परिणाम ( US Presidential Election Result 2020 ) को लेकर जारी सियासी घमासान के बीच आखिरकार डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump ) ने अपनी हार स्वीकार कर ली है। डोनाल्ड ट्रंप ने गुरूवार को कहा कि चुनाव परिणाम को स्वीकार करना मुश्किल है, लेकिन यदि वे (जो बिडेन) इलेक्टोरल कॉलेज वोट्स ( Electoral College Votes ) में जीत गए तो व्हाइट हाउस को छोड़ दूंगा।
हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि वे बिडेन के इनॉगरेशन (Inauguration) समारोह में शामिल होंगे या नहीं। डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से सवाल खड़े करते हुए बिडेन को मिले 8 करोड़ से अधिक वोटों पर संदेह जाताया है। उन्होंने चुनाव में फर्जीवाड़े का आरोप फिर से लगाया।
ट्रंप ने कहा कि जो बिडेन केवल राष्ट्रपति के रूप में व्हाइट हाउस में प्रवेश कर सकते हैं यदि वह साबित कर सकें कि उनके हास्यास्पद '80,000,000 वोट' धोखाधड़ी या अवैध रूप से प्राप्त नहीं हुए हैं। जब आप देखते हैं कि डेट्रायट, अटलांटा, फिलाडेल्फिया और मिल्वौकी में क्या हुआ, तो पता चलता है कि वहां बड़े पैमाने पर मतदाताओं के साथ धोखाधड़ी हुई, उन्हें एक बड़ी अलसुलझी समस्या मिल गई!
मीडिया से बात करते हुए ट्रंप एक सवाल के जवाब में भड़क गए। एक रिपोर्ट ने जब ट्रंप से पूछा कि वह चुनाव परिणाम को स्वीकार क्यों करेंगे, इस पर गुस्से में ट्रंप ने कहा कि मैं यूनाइटेड स्टेट्स (अमरीका) का राष्ट्रपति हूं और राष्ट्रपति के साथ इस तरह से कभी बात न करें।
बता दें कि सभी राज्यों ने अपने नतीजों को सर्टिफाई करना शुरू कर दिया है और करीब दो हफ्ते में 14 दिसंबर को इलेक्टोरल कॉलेज के लिए वोट डाले जाएंगे। ऐसे में यहां पर ट्रंप के रुख को देखना काफी दिलचस्प होगा।
बिडेन को अब तक 8 करोड़ से अधिक वोट मिले
सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार, जो बिडेन को मंगलवार शाम तक 8 करोड़ 11 हजार से अधिक वोट मिल चुके थे। जबकि प्रतिद्वंदी रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को 7 करोड़ 38 लाख वोट मिले थे।
अमरीका के इतिहास में देखें तो अब तक किसी भी राष्ट्रपति उम्मीदवार ने 7 करोड़ के आंकड़े को पार नहीं किया था। लेकिन राष्ट्रपति चुनाव 2020 में सभी रिकॉर्ड टूट गए। जहां जो बिडेन ने आठ करोड़ के आंकड़े को पार करते हुए सत्ता हासिल की है वहीं, डोनाल्ड ट्रंप भी 7 करोड़ के आंकड़े को पार करने वाले दूसरे राष्ट्रपति उम्मीदवार बन गए हैं।
अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए 3 नवंबर को हुए मतदान के बाद से अभी भी कई जगहों पर मतगणना का काम जारी है। हालांकि यह सिर्फ औपचारिकता भर है। क्योंकि अभी तक के परिणाम के मुताबिक, जो बिडेन को 306 इलेक्टोरल वोट मिले हैं, जबकि डोनाल्ड ट्रंप को 232 इलेक्टोरल वोट मिले हैं। अमरीका के 538 सदस्यों वाली सीनेट में बहुमत के लिए 270 इलेक्टोरल वोटों के समर्थन की जरूरत होती है।
Updated on:
27 Nov 2020 11:08 pm
Published on:
27 Nov 2020 10:51 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरीका
विदेश
ट्रेंडिंग
