script

US Election 2020: चुनाव परिणाम पर Trump ने फिर उठाए सवाल, हार के लिए अश्वेतों को बताया जिम्मेदार

locationनई दिल्लीPublished: Nov 21, 2020 08:22:23 pm

Submitted by:

Anil Kumar

HIGHLIGHTS

US Presidential Election Result 2020: डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी हार के लिए ब्लैक मतदाताओं को जिम्मेदार ठहराया है।
जो बिडेन ( Joe Biden ) के चुनाव अभियान के कानूनी सलाहकार बॉब बेयर ने शुक्रवार को कहा कि अफ्रीकी-अमरीकी समुदाय को टारगेट करना ठीक नहीं है।

donald_trump.png

US Election 2020: Trump again raises questions on election results, tells blacks responsible for defeat

वाशिंगटन। अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव परिणाम ( US Presidential Election Result 2020 ) को लेकर अभी भी डोनाल्ड ट्रंप सवाल खड़े कर रहे हैं, जबकि कोर्ट में अपने दावों के समर्थन में अब तक सबूत पेश नहीं कर सके हैं। हालांकि इसके बावजूद भी ट्रंप अपनी हार स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं और अब चुनावी नतीजों के लिए एक बड़ी बात कही है।

डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump ) ने अपनी हार के लिए ब्लैक मतदाताओं को जिम्मेदार ठहराया है। चूंकि इस चुनाव में ब्लैक मतदाताओं का काफी अहम रोल रहा है। क्योंकि चुनाव से पहले अमरीका में कई अश्वेतों की पुलिस कस्टडी व गोली से हुई मौत को लेकर प्रदर्शन कर रहे अश्वेतों के खिलाफ जिस तरह से कार्रवाई की गई, उससे लोग नाराज थे। इसका सीधा असर चुनाव परिणाम में देखा भी जा सकता है।

US Election Result: चुनाव में गड़बड़ी के दावों को खारिज करने वाले अधिकारी को ट्रंप ने किया बर्खास्त

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि चुनावी परिणाम को पलटने की मुख्य वजह फिलेडेल्फिया, डेट्रायट और अन्य डेमोक्रेट्स शहरों में डाले गए मतपत्रों को अमान्य करना है। ट्रंप अभियान के लोग केवल उन स्थानों को टारगेट कर रहे हैं, जहां पर धोखाधड़ी होने की संभावना अधिक है।

ट्रंप अभियान के एक वरिष्ठ सलाहकार, कैटरीना पियर्सन ने कहा कि चुनाव की अखंडता का बचाव और ब्लैक मतदाताओं समेत हर कानूनी मतदाता के वोट की रक्षा करना हमारा उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि सबसे अधिक आबादी वाले और बहुसंख्यक डेमोक्रेट क्षेत्रों में सबसे अधिक अनियमितताएं हुई हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7xmi8t

ब्लैक मतदाताओं को टारगेट करना गलत: बेयर

जो बिडेन के चुनाव अभियान के कानूनी सलाहकार बॉब बेयर ने शुक्रवार को कहा कि अफ्रीकी-अमरीकी समुदाय को टारगेट करना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि यह बहुत परेशान करने वाला है।

बता दें कि अमरीकी-अफ्रीकी नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस कस्टडी में मौत के बाद से अमरीका के कई शहरों में हिंस फैल गई थी। लोग विरोध-प्रदर्शन करते हुए सड़कों पर उतरे, जिसके बाद से कई शहरों में हिंसात्मक प्रदर्शन देखने को मिला।

America: करारी हार के बाद अब बढ़ सकती हैं ट्रंप की मुश्किलें! राष्ट्रपति पद छोड़ते ही जा सकते हैं जेल

फ्लॉयड की मौत के बाद कई और ब्लैक नागरिकों की पुलिस की गोली से मौत हुई, जिसके कारण लोगों में गुस्सा भड़क गया। कई महिनों तक अमरीका के कई शहरों में चले व्यापक प्रदर्शन और आगजनी को रोकने के लिए ट्रंप ने सेना को बुलाया था।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7xmi4t

ट्रेंडिंग वीडियो