ओमिक्रान की दस्तक के बाद अमरीका में बढ़े कोविड के केस, बिडेन ने जारी की नई गाइडलाइंस
नई दिल्लीPublished: Dec 03, 2021 07:34:20 pm
अमरीका में ओमिक्रान वेरिएंट ने दस्तक दे दी है। करीब आधा दर्जन राज्यों में इस नए और खतरनाक वेरिएंट से संक्रमित मरीज मिले हैं। हैरानी इस बात की ज्यादा है कि जिन लोगों में ओमिक्रान वेरिएंट मिला है, उनका हाल-फिलहाल का यात्रा इतिहास नहीं है। ऐसे में अधिकारी इस बात से चिंतित हैं कि यह संक्रमण आया कहां से। वैसे जो बिडेन ने अमरीका यात्रा को लेकर सख्त गाइडलाइंस जारी कर दी है।


नई दिल्ली। अमरीकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने ओमिक्रान वेरिएंट के बढ़ते कहर को देखते हुए कोविड-19 यात्रा नियमों को रिवाइज कर दिया है और सख्त गाइडलाइंस के साथ नए नियम जारी किए हैं। अमरीकी अधिकारियों का कहना है कि ओमिक्रान वेरिएंट के कई केस मिलने के बाद यह कदम उठाया गया है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जो बिडेन ने कहा है कि उनकी योजना में फिलहाल शटडाउन या लॉकडाउन शामिल नहीं है। हैरानी की बात यह है कि जिन लोगों में ओमिक्रान वेरिएंट मिलने की पुष्टि हुई है, उन्होंने हाल-फिलहाल में किसी देश की यात्रा नहीं की थी। अधिकारी इस मामले से जुड़े और तथ्यों का पता लगा रहे हैं। अमरीका और कई अन्य देशों ने आठ दक्षिणी अफ्रीकी देशों की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है।