1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वॉटरगेट कांड के रिपोर्टर की नजरें अब ट्रंप प्रशासन पर, जल्द जारी करेंगे नई किताब

पत्रकार बॉब वुडवर्ड की अगली किताब में राष्ट्रपति ट्रंप के बारे में कई खुलासे होंगे। वो वॉटरगेट कांड पर अपनी रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Singh

Aug 01, 2018

watergate scandal reporter's new book on life of trump in white house

वॉटरगेट कांड के रिपोर्टर की नजरें अब ट्रंप प्रशासन पर, जल्द जारी करेंगे नई किताब

वॉशिंगटन। अपनी रिपोर्टिंग से कभी पूर्व राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन को सत्ता से विदाई लेने को विवश करने वाले पत्रकार बॉब वुडवर्ड की नजरें अब वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हैं। दरअसल वुडवर्ड ने अपनी नई किताब के लिए ट्रंप प्रशासन को अपना विषय चुना है।

‘फीयर: ट्रंप इन द वाइट हाउस’ में होंगे कई खुलासे

आपको बता दें कि पत्रकार बॉब वुडवर्ड वॉटरगेट कांड पर अपनी रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। अब उनकी अगली किताब में राष्ट्रपति ट्रंप के बारे में कई खुलासे होंगे। इस संबंध में किताब के प्रकाशक सिमोन ऐंड शूस्टर ने जानकारी देते हुए मीडिया से बातचीत की। उन्होंने बताया, ‘फीयर: ट्रंप इन द वाइट हाउस’ में ट्रंप के वाइट हाउस के भीतर गुजार रही जिंदगी के बारे में रोचक तथ्य पेश किए जाएंगे। आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि किताब में ट्रंप के खौफनाक जिंदगी के बारे में ऐसी जानकारियां होंगी जो कि इससे पहले किसी के सामने नहीं आईं हैं। यही नहीं दावा है कि किताब में यह भी बताया जाएगा कि राष्ट्रपति अहम विदेशी और घरेलू नीतियों पर किस तरह से फैसले लेते हैं।

ट्रंप के कार्यकाल में सामने आए कई विवाद

हालांकि अभी ट्रंप के कार्यकाल को दो साल से भी कम समय हुआ है। लेकिन इतने से ही समय में उनके कार्यकाल से जुड़े कई हाई प्रोफाइल अधिकारियों की विदाई , फंड से संबंधित कई कांड और उनके चुनाव प्रचार अभियान में रूसी हस्तक्षेप जैसे कई विवाद सामने आए हैं।

1972 में हुआ था वॉटरगेट कांड का खुलासा

गौरतलब है कि 1972 में पत्रकार वुडवर्ड और कार्ल बर्नस्टीन की अगुवाई में वहां के एक प्रतिष्ठित मीडिया हाउस की रिपोर्टिंग टीम ने वॉटरगेट होटल के एक केस में खुफिया तरीके से एक कांड का खुलासा किया था। इस कांड के भंडाफोड़ के दो साल बाद 1974 में तत्कालीन राष्ट्रपति निक्सन को इस्तीफा देना पड़ा। बता दें कि वुडवर्ड अब भी उसी संस्थान में कार्यरत हैं।