
फोटो सोर्स में AI
Amethi News: अमेठी में जिले में दूल्हे ने आराम करने के लिए चारपाई मांगी तो ससुर भड़क गया। बात इतनी बढ़ी कि बेटी को विदा करने से मना कर दिया। रिश्तेदारों से बात नहीं बन पाई तो मामला थाने पहुंच गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Amethi News: अमेठी जिले बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के जौदिल मऊ गांव का है। यहां के रहने वाले सोहनलाल बेटी निशा की शादी भाले सुल्तान शहीद स्मारक क्षेत्र के शादीपुर गांव के तिलक राम से तय हुई थी। शुक्रवार को धूमधाम से बरात सोहनलाल के यहां पहुंची। घरातियों ने बरातियों का स्वागत किया। द्वारपूजा समेत सभी वैवाहिक रस्में मंगल गीतों के बीच संपन्न हुईं। शनिवार सुबह विवाह की रस्में पूरी होने के बाद दूल्हा तिलकराम ने ससुर से कुछ देर आराम करने के लिए चारपाई मांगी। इस पर ससुर सोहनलाल भड़क गए। मामूली सी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि सोहनलाल ने बेटी की विदाई करने से इंकार कर दिया। रिश्तेदारों ने मामले को शांत कराने और विदाई करवाने की भरसक कोशिश की,लेकिन बात नहीं बनी।
जब बात नहीं बनी तो दूल्हे के पिता रामगुलाम ने 112 पर कॉल करके पुलिस से मदद मांगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाने की कोशिश की। लेकिन लड़की के पिता अपने फैसले पर अड़ा रहा। विदाई न होने पर दूल्हा और बराती थाने पहुंच गए। दूल्हे के पिता ने थाने में प्रार्थनापत्र दिया। थानाध्यक्ष दयाशंकर मिश्र ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है।जांच करके आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
25 May 2025 07:35 pm
बड़ी खबरें
View Allअमेठी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
