3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमेठी में खुली मोहब्बत की दुकान, लगी भीड़, गर्मी दूर करने वाराणसी से पहुंचे कांग्रेस नेता

Amethi News: अपने पूर्व सांसद राहुल गांधी से प्रभावित होकर अमेठी में ये दुकानकार ने ये दुकान खोली है।

2 min read
Google source verification
Amethi News Mohabbat ki dukan

Amethi News: मोहब्बत की दुकान पर लस्सी पीते अजय राय (चश्में में)

Amethi News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी बीते कुछ समय से लगातार एक बात कहते रहे हैं कि वो देशभर में मोहब्बत की दुकान खोल रहे हैं। राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान तो बार-बार ये बात दोहराई थी। उनकी इस बात से अमेठी के रिजवान मोईन ने एक मोहब्बत की दुकान खोल ली है। दुकान पर उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के बड़े-बड़े फोटो भी लगाए हैं। इसके बाद उनकी दुकान की काफी चर्चा हो रही है।


पूर्व विधायक अजय राय गहुंचे लस्सी पीने
अमेठी के जायस में रिजवान की मिठाई और लस्सी की दुकान है। उन्होंने अपनी दुकान का नाम बदलते हुए इसका नाम मोहब्बत की दुकान रख दिया है। लोग दूर-दूर से पहुंचकर उनके यहां ठंडी लस्सी पी रहे हैं और अपनी गर्मी शांत कर रहे हैं। पूर्व विधायक अजय राय तो वाराणसी से अमेठी पहुंच गए और यहां जाकर लस्सी पी। ट्विटर पर तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "आज अमेठी के जायस में मोहब्बत की दुकान पर लस्सी का आनंद लिया!

दुकान के मालिक रिजवान का कहना है कि पहले उनकी दुकान निराला स्वीट्स के नाम से थी। राहुल गांधी ने जब कहा कि कब गली-गली मोहब्बत की दुकान खोली जाएगी तो उन्हें लगा क्यों ना अपनी दुकान का नाम बदल दिया जाए। उनका कहना है कि नाम बदलने के बाद उनकी दुकान पर भीड़ काफी बढ़ गई है।

अपनी दुकान का नाम मोहब्बत की दुकान रखने वाले रिजवान मोईन IMAGE CREDIT:


कांग्रेस का लंबे समय तक गढ़ रहा है अमेठी
अमेठी को कांग्रेस और गांधी परिवार की बहुत मजबूत सीट माना जाता रहा है। यहां से लंबे समय तक गांधी परिवार से सदस्य सांसजद बनते रहे हैं। राहुल गांधी भी 3 बार अमेठी से सांसद रहे हैं। 2019 में वह भाजपा की स्मृति ईरानी से यहां से हार गए थे।


यह भी पढ़ें: Lucknow News: खुदाई में निकले 105 साल पुराने चांदी के सिक्के, उठाते ही भाग खड़े हुए मजदूर