10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमेठी में एक स्कूल ऐसा भी है जहां रविवार को भी होती है पढ़ाई

अमेठी में एक स्कूल ऐसा भी है जहां रविवार को भी होती है पढ़ाई

2 min read
Google source verification

अमेठी

image

Ruchi Sharma

Aug 20, 2018

amethi

अमेठी में एक स्कूल ऐसा भी है जहां रविवार को भी होती है पढ़ाई

अमेठी. उत्तर प्रदेश सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद शिक्षा विभाग में मनमानियों का सिलसिला जारी है। जहां पर कई जिलों में इस्लामिया विद्यालय लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है, वहीं पर अमेठी जिले में भी एक ऐसा स्कूल देखने को मिला है जो रविवार को भी खुला रहता है और उसके स्थान पर शुक्रवार को छुट्टी रहती है। यह स्कूल क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

आपको बता दें कि मुसाफिरखाना तहसील क्षेत्र में स्थित एमएफएम पब्लिक स्कूल है, जिसमें लगभग 500 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। यह स्कूल पिछले दो सालों से चल रहा है । इस स्कूल में कक्षा 1 से 9 तक के बच्चों की पढ़ाई होती है। इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों तथा अध्यापकों का कहना है कि शुक्रवार को अवकाश तथा रविवार को पढ़ाई होती है जब इसकी वजह पूछा गया तो प्रधानाचार्य का कहना है कि मान्यता मुझे मदरसे से मिला है और जब मान्यता की छाया प्रति मांगी गई तो उनके पास मान्यता की छाया प्रति नहीं थी।

इस विद्यालय के प्रधानाध्यापक से जब इस बाबत बात की गई तो उन्होंने बताया कि विद्यालय की मान्यता मदरसे से हुआ है इस लिए प्रबंधक के आदेश पर शासनादेश के अनुसार यह विद्यालय संचालित किया जा रहा है। प्रबंधक ने बताया कि इस शासनादेश के तहत जुमा को छुट्टी और इतवार को स्कूल खुला रहता है।


जब इस मामले पर जिलाधिकारी अमेठी से जानने की कोशिश की गई तो उनका साफ़ कहना है कि मुझे इस मामले की जानकारी नहीं है आप लोगों के बताने पर मुझे पता चला है। अतः इस प्रकरण की जांचकर आवश्यक कर्रवाई भी की जाएगी। जब इस विद्यालय की मान्यता सम्बन्धी कागज मांगा गया तो प्रिंसिपल ने सोसाइटी के रजिस्ट्रेशन सम्बन्धी प्रमाण पत्र दिखा दिया। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। ऐसे में यह देखना होगा कि शासन प्रशासन इस पर कितना संजीदा होता है।