
स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण मूल्यांकन प्रकिया 2018 के तहत चमकाई जाएगी अमेठी
अमेठी. जिले को चमकाने के लिए बुधवार से स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण मूल्यांकन प्रकिया 2018 का आयोजन किया गया। योगी सरकार के मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा उक्त कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाएगें। जिलाधिकारी शकुंतला गौतम ने बताया कि एक माह तक चलने वाला ये कार्यक्रम 3 चरणों में चलाया जोयगा। डोर टू डोर स्वच्छता विजिट का कार्यक्रम 1 से 6 अगस्त तक चलेगा। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद के 900 स्वच्छा ग्रही अमेठी के 3 लाख घरों तक जायेंगे और स्वच्छ सर्वेक्षण कैसे होगा, उसका क्या लाभ होगा, इज्जत घर बनने के उपयोग के फायदे बताएगें। स्वच्छाग्रही जिस डोर पर जायेगें वहां पर डोर स्टीकर भी लगायेंगे। खास बात यह है कि सारी सामग्री बायोडिग्रेडेबल होगी, जिससे वातावरण को भी नुकसान नहीं होगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि दूसरे चरण में 7 से 21 अगस्त तक 'मेरा गांव मेरा स्वाभिमान' चलाया जायेगा। जिसके मध्य समस्त प्रधान, सचिव, सफाई कर्मचारी एवं ग्रामवासियों द्वारा एक विशेष अभियान चलाकर साफ-सफाई की जायेगी और कूडे़ करकट को ग्राम के सार्वजनिक स्थानों से हटाया जायेगा। 7 से 21 अगस्त के मध्य जनपद से नामित नोडल अधिकारियों की विजिट के दौरान सबसे साफ सुथरा जो ग्राम पाया जायेगा ऐसे हर ब्लाक से एक ग्राम को 2 अक्टूबर को जिले में होने वाले कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा। तीसरे और आखरी चरण में 22 से 31 अगस्त तक
'सारे काम छोड़ दो इज्जत घर केे लिए गढ्ड़ा खोद लो' नारे के तहत विशेष अभियान के दौरान जो ग्राम इज्जतघर से आच्छादित नहीं हो पाये हैं उनको प्रेरित करते हुए ये समझाना कि इज्जतघर का निर्माण और उसका उपयोग भी हमारी पहली प्राथमिता है। ख़ास बात ये है कि जनपद में 15 ई - रिक्शा का भी संचालन स्वच्छ सर्वेक्षण के संदेश को पहुंचाने के लिए किया जा रहा है। जिसमें स्वच्छता के विभिन्न प्रकार के संदेश होंगे। जिसमें कूड़ा करकट का निस्तारण कैसे करें, हाथ धुलने के क्या फायदे हैं, दो गढडे वाला शौचालय कैसे बनवायें जैसे संदेश होंगे और साथ में इसमें दो गढडे का शौचालय भी होगा।
Updated on:
01 Aug 2018 09:56 am
Published on:
01 Aug 2018 09:43 am
बड़ी खबरें
View Allअमेठी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
