18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Aarif Saras Friendship VIDEO: सारस से बिछड़ने के बाद आरिफ को मिला नया दोस्त बाज..छोड़कर जाने को नहीं तैयार

Aarif Saras Friendship: उत्तर प्रदेश में सारस के साथ दोस्ती को लेकर चर्चा में रहने वाले आरिफ फिर चर्चा में हैं। सारस के बाद आरिफ को एक घायल बाज मिला, जो आरिफ का घर छोड़कर नहीं जा रहा है। अब आरिफ की बाज के साथ गहरी दोस्ती हो गई है। बाज आरिफ के घर पर रहता है। वह आरिफ के परिवार के साथ घुलमिल गया है, जो इलाके में फिर से चर्चा का विषय बन गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

अमेठी

image

Aman Pandey

Aug 08, 2023

Arif new friend eagle after friendship with saras

सारस से बिछड़ने के बाद आरिफ की दोस्ती बाज से हो गई है।

Aarif Saras Friendship: सारस से दोस्ती करने के बाद सुर्खियों में आए आरिफ को कौन नहीं जानता। सारस और आरिफ की दोस्ती की पर हुई राजनीति ने उन्हें एक-दूसरे से दूर कर दिया था। इसके बाद आरिफ ने बाज को अपना दोस्त बनाया है। जामो थाना क्षेत्र के मण्डका गांव के आरिफ ने सारस के बाद अब बाज से दोस्ती की है। यह बाज लोगों के लिए खतरा साबित हो सकता है, लेकिन आरिफ के साथ इस बाज की दोस्ती हो गई है।

आरिफ को ऐसे मिला बाज

आरिफ ने बाज से दोस्ती को लेकर बताया कि किसी ने उन्हें सूचना दी थी कि एक घायल बाज रास्ते में पड़ा है। इसके बाद वो घायल बाज को रायबरेली के नसीराबाद से लेकर आये और इलाज करवाया। आरिफ ने बताया कि इलाज करवाने के बाद जब बाज पूरी तरफ से ठीक हो गया था, तो उन्होंने उसे छोड़ दिया, लेकिन बाज दोबारा उसके पास लौटकर आ गया। तब से अब तक वापस ही नहीं गया।

सारस से मिलने चड़ियाघर जाता आरिफ

अमेठी के आरिफ और सारस की दोस्ती पिछले दिनों खूब चर्चा में रही थी। दोनों की दोस्ती सुर्खियों में आने के बाद वन विभाग ने आरिफ से सारस को लेकर उसे कानपुर चिड़ियाघर में शिफ्ट कर दिया था। इसके बाद जब भी आरिफ सारस से मिलने चिड़ियाघर जाते, तो सारस अपने दोस्त आरिफ को देखकर खुशी से नाचने लगता था। वहीं, वन विभाग ने आरिफ के पक्के दोस्त सारस को उससे दूर करने के बाद अब आरिफ ने बाज को अपना नया दोस्त बनाया है। पक्षी प्रेमी आरिफ ने दोस्ती की नई मिसाल पेश की है।