23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा राष्ट्रीय महिला मोर्चे की सदस्य रश्मि सिंह ने बीजेपी विधायक गरिमा सिंह के ऊपर साधा निशाना

BJP Mahila Morcha Member Statement on MLA Garima Singh- भाजपा (BJP) राष्ट्रीय महिला मोर्चे की सदस्य रश्मि सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में वह अमेठी विधायक रानी गरिमा सिंह पर निशाना साधा है। वीडियो के अनुसार, रानी गरिमा ने कहा, 'मेरे पास जितनी क्षमता है मैं उतना करती रहती हूं।

less than 1 minute read
Google source verification
BJP Mahila Morcha Member Statement on MLA Garima Singh

BJP Mahila Morcha Member Statement on MLA Garima Singh

अमेठी.BJP Mahila Morcha Member Statement on MLA Garima Singh. भाजपा (BJP) राष्ट्रीय महिला मोर्चे की सदस्य रश्मि सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में वह अमेठी विधायक रानी गरिमा सिंह पर निशाना साधा है। वीडियो के अनुसार, रानी गरिमा ने कहा, 'मेरे पास जितनी क्षमता है मैं उतना करती रहती हूं। पता नहीं लोग कहते हैं विधायक की नहीं चलती है, पर मेरी तो चलती है। मैं डरा धमका के काम कराती हूं। मेरे पिता पुलिस में थे, मेरे पति एक आईएएस अधिकारी हैं तो मुझे पता है कि अधिकारियों से कैसे काम करना है। आप लोगों का आशीर्वाद रहा तो यह अधिकारी फिर कहेंगे की अमेठी नही जाना वहां एक रश्मि सिंह है वो बड़ा काम कराती हैं। उन्होंने आगे कहा कि मोदी ने भारत का झंडा पूरे विश्व में लहराया है वो आप लोगों से छिपा नहीं है। अयोध्या में मंदिर बन रहा है, कश्मीर के जो हालात हैं वो सब आप लोगों को पता है। भारतीय जनता पार्टी हर क्षेत्र में काम कर रही है।

ये भी पढ़ें:मंत्री बनने के दो साल में एक हजार करोड़ का मालिक बना गायत्री प्रसाद, 16 लोगों के नाम पर गायत्री की बेनामी संपत्तियां

ये भी पढ़ें: मंदिर से बाहर निकलते ही अचानक एक बच्चे ने छुए अमित शाह के पैर, गृह मंत्री ने कही ये बात