
सपा सरकार में मुलायम के खास रहे इस मंत्री की बढ़ी आफत, सीबीआई ने मारा छापा, बड़े एक्शन की तैयारी
अमेठी. बुधवार सुबह अमेठी कोतवाली के आवास विकास कालोनी स्थित पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के आवास पर कुछ लक्जरी गाड़ियां आकर रुकीं तो आसपास के लोग चौकन्ने हो गए। थोड़े समय बाद सिविल ड्रेस में कुछ व्यक्ति गाड़ियों से उतरे और गायत्री के घर को घेर लिया। टीम के सदस्य सीधे गायत्री के घर में घुसे और परिजनों से एक-एक कर पूछताछ करनी शुरू कर दी। माना जा रहा है कि अवैध खनन मामले की जांच को लेकर सीबीआई टीम ने उनके आवास पर छापा मारा। सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई के हाथ खनन से जुड़े कुछ अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं। हालांकि, आधिकारिक रूप से इस छापेमारी की पुष्टि नहीं की गई है।
बलात्कार के आरोप में जेल में बंद पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बीते दिनों हाईकोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी और अब अवैध खनन मामले में सीबीआई ने उन पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। मुलायम सिंह यादव के करीबी माने जाने वाले गायत्री प्रसाद प्रजापति अखिलेश यादव की सरकार में खनन मंत्री रहे हैं। मंत्री रहते हुए भी उन पर अवैध खनन के आरोप लगे थे।
11 लोगों पर एफआइआर
हाईकोर्ट के निर्देश पर सीबीआई ने वर्ष 2016 में अवैध खनन मामले की जांच शुरू की थी। मामले में सीबीआई ने अब तक 11 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआइआर दर्ज कराई है। इसमें कुछ नेताओं और अधिकारियों, सरकारी कर्मचारियों के नाम शामिल हैं। इन सभी पर 2012 से 2016 के दौरान अवैध खनन की इजाजत देने और लाइसेंसों के रिन्युअल का आरोप है, जबकि नेशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल (एजीटी) ने सूबे में खनन पर रोक लगा रखी थी।
देखें वीडियो...
इन पर अवैध खनन का आरोप
अवैध खनन मामले को लेकर सीबीआई टीम लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। जनवरी में सीबीआई की टीमों ने लखनऊ, कानपुर, हमीरपुर, जालौन समेत 14 जगहों पर छापेमारी की थी। अवैध खनन मामले में सीबीआइ ने आइएएस अफसर बी. चन्द्रकला के अलावा आदिल खान, तत्कालीन खनन अधिकारी मोइनुद्दीन, समाजवादी पार्टी के एमएलसी रमेश मिश्रा और उनके भाई, खनन क्लर्क राम आश्रय प्रजापति, अंबिका तिवारी (हमीरपुर), एसपी के एमएलसी संजय दीक्षित, खनन क्लर्क राम अवतार सिंह और उनके रिश्तेदार आरोपी हैं।
रेप के आरोप में सलाखों के पीछे है गायत्री
अपहरण और छेड़छाड़ के मामले में उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति जेल में बंद है। बुंदेलखंड की निवासी एक महिला का ने पूर्व मंत्री पर आरोप लगाया था किमौरंग का पट्टा दिलाने के नाम पर गायत्री और उसके साथियों ने उससे बलात्कार किया। साथ ही आरोपितों ने उसकी नाबालिग बेटी से रेप करने की कोशिश भी की। बीते दिनों मामले में गायत्री प्रजापति ने जमानत के लिए हाइकोर्ट में अपील की, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था।
Updated on:
12 Jun 2019 01:35 pm
Published on:
12 Jun 2019 01:16 pm
बड़ी खबरें
View Allअमेठी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
