
60 साल के ऊपर के नागरिकों को मिलेगा 'सवेरा' अभियान का लाभ, 112 इमरजेंसी नंबर स जोड़ा गया अभियान
अमेठी. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा और संरक्षा के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा 'सवेरा' नाम की एक नई पहल प्रारंभ की जा रही है, जिसमें डायल हंड्रेड की वर्तमान सेवाओं का विस्तार करते हुए 112 के रूप में गुणात्मक सुधार कर प्रस्तुत किया जा रहा है। डायल 112 में वरिष्ठ नागरिकों का पंजीकरण बेहतर प्रतिक्रिया के साथ सामुदायिक पुलिसिंग के कार्य शामिल होंगे। इसी के साथ साथ भविष्य में घरेलू हिंसा पीड़ित, व्यापारी, सुरक्षा गार्ड, डॉक्टर्स आदि को भी इस अभियान में शामिल किया जाएगा।
60 साल से ऊपर के नागरिक शामिल
पहले चरण में 60 साल से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों को शामिल किया गया है। जिसमें यह अभियान चलाकर वरिष्ठ नागरिकों का पंजीकरण किया जाना है। जब यह प्रक्रिया सुचारू रूप से चलने लगेगी तब आगामी दो माह के बाद नए कदम उठाए जाएंगे। इस नए अभियान में अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिए वरिष्ठ नागरिकों को 112 नंबर डायल करने के लिए कहा गया है। 112 नंबर डायल कर वरिष्ठ नागरिक अपना नाम, पता, फोन नंबर, आदि की जानकारी पुलिस को उपलब्ध कराएंगे। इसके उपरांत थाना व बीट के स्टाफ द्वारा स्वयं फोन कर सघन पंजीकरण किया जाएगा। इसमे वरिष्ठ नागरिक की पहचान, रिश्तेदार, सेहत, परेशानियां, निवास स्थान और अन्य जानकारियों की इंट्री की जाएगी। जिसकी संपूर्ण सूचना पीआरबी कर्मियों के पास उपलब्ध रहेगी। वरिष्ठ नागरिकों के मोबाइल नंबर से मिस कॉल पर भी पीआरबी तत्काल उनकी सेवा में पहुंचेगी। वहीं पर थाना कोतवाली स्टाफ के द्वारा नियमित रूप से पंजीकृत वरिष्ठ नागरिक की समस्याएं हल करेगा।
अमेठी से 966 सीनियर सिटीजन का रजिस्ट्रेशन
इस कार्यक्रम के विषय में अमेठी जनपद की पुलिस अधीक्षक डॉ. ख्याति गर्ग (Khyati Garg) ने बताया सवेरा कार्यक्रम यूपी 112 का ही पार्ट है। इसमें जनपद में जितने भी वरिष्ठ नागरिक हैं उनको 112 से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। उसमें प्राइमरी व सेकेंडरी लेवल पर रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अमेठी से 966 सीनियर सिटीजन का प्राइमरी रजिस्ट्रेशन कंप्लीट कर लिया गया है। रजिस्टर किए गए नागरिकों को अगर कोई भी समस्या आती है, तो वह सीधे 112 से संपर्क कर सकते हैं। डॉ. ख्याती गर्ग ने बताया किवरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा के संबंध में सांप्रदायिक सौहार्द के संबंध में या फिर पीस कमेटी के संबंध में या फिर अन्य कहीं पर उन वरिष्ठ नागरिकों के अनुभव की आवश्यकता है, तो उन लोगों के जुड़े रहने से पुलिस और वरिष्ठ नागरिकों के बीच में एक सामंजस्य बैठेगा। इससे उनके बहुमूल्य अनुभव का लाभ जनपद को सुरक्षा के दृष्टिगत मिलेगा।
ख्याती गर्ग ने बताया कि ऐसे वरिष्ठ नागरिकों को रजिस्टर किया जाएगा जिनका पुलिस वेरिफिकेशन और पुलिस बैकग्राउंड क्लीयर हो और उनका कोई भी अपराधिक इतिहास न हो। ऐसे नागरिकों को रजिस्टर कर उनकी क्या आमदनी है? वह किस पर निर्भर है? उनके बच्चे उनकी देखभाल करते हैं कि नहीं? या उनको अलग छोड़ दिया गया है। वह निराश्रित तो नहीं हैं। इस तरह की सभी सूचनाएं हम लोगों के द्वारा सेकेंडरी रजिस्ट्रेशन में डिटेल में ली जाएगी। लेकिन इसका मुख्य उद्देश्य है कि अमेठी जनपद के ज्यादा से ज्यादा वरिष्ठ नागरिकों को हम यूपी 112 अभियान से जोड़ सकें और इस अभियान का नाम है 'सवेरा'। इस अभियान में वृद्धाश्रम में निवास करने वाले वरिष्ठ नागरिकों को भी शामिल किया जाएगा।
Published on:
18 Dec 2019 01:47 pm
बड़ी खबरें
View Allअमेठी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
