24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने भाजपा पर कसा तंज, कहा फर्जी है विकास का दावा

चुकी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का विकास भी बीजेपी को अभी स्थापित नहीं कर सका है

2 min read
Google source verification
deepak singh

अमेठी में 70 सालों से जो विकास नहीं हुआ वो भाजपा के चंद सालों की सरकार में हुआ: दीपक सिंह

अमेठी. कांग्रेसी गढ़ अमेठी में बीजेपी जमीन तलाशते हुए बेहद बेचैन है। दीदी का खिताब पा चुकी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का विकास भी बीजेपी को अभी स्थापित नहीं कर सका है। यही कारण हैं कि पार्टी यहां मेंबर बनाने के लिए सोशल मीडिया पर प्रसार कर लोगों को बीजेपी से जुड़ने का आह्वाहन कर रही है।

वायरल हो रहा मोदी-शाह की तस्वीर लगा ये पोस्टर

अमेठी में सोशल मीडिया के तमाम संसाधन जैसे ट्विटर, फेसबुक और अन्य सोत्रों से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगा पोस्टर लगातार वायरल हो रहा है। भाजपा अमेठी की ओर से प्रसारित पोस्टर में जहां 'सशक्त भाजपा-सशक्त भारत' का स्लोगन लिखा है, वहीं टोल फ्री नम्बर (18002661001) भी दिया गया है। जिस पर अमेठी के लोगों से भाजपा की मेंबरशिप लेने के लिए कहा गया है।

डिग्री की तरह अमेठी के विकास का दावा है फर्जी

कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने कहा कि बीजेपी के लोग अब तक गला फाड़-फाड़ कर चिल्ला रहे थे के अमेठी में 70 सालों में जो विकास नहीं हुआ, जो विकास बीजेपी की चंद सालों की सरकार में हुआ। उनका कहना है कि आखिर फिर क्या जरूरत पड़ गई कि इस तरह सदस्य जोड़ने की नौबत आ गई? जिस तरह अमेठी आने वालों की डिग्री फर्जी थी, उसी तरह इनके विकास का दावा भी फर्जी ही है।

इस प्रकार कमर कस रखे है संघ

भाजपा अमेठी फतह के लिए ये सब जतन तब कर रही है, जब संघ ने कमर पहले से कस रखी है। अमेठी संसदीय क्षेत्र को संघ ने तीन जिलों और 300 से ज्यादा मंडलों में बांटा है। अमेठी-रायबरेली के साथ औद्योगिक क्षेत्र में डेवलेप जगदीशपुर को जिले का नाम दिया गया है। ऐसे में अमेठी को तीन जिलों में विभाजित कर आधे से ज्यादा क्षेत्र को काशी तो शेष क्षेत्र को अवध का नाम दिया गया है। अमेठी क्षेत्र में संघ ने काफी मेहनत कर यहां 45 मंडल में 145 शाखाएं खोली हैं। वहीं जगदीशपुर में संघ ने अब तक 52 मंडल में 90 शाखाएं, तो सलोन में ये संख्या 20 के आंकड़े में संचालित है। यही नहीं बल्कि संघ अमेठी में हर साल प्राथमिक शिक्षा वर्ग का आयोजन होता है, जिसमें नए स्वयंसेवकों को संघ से जोड़ा जाता है और उन्हें 7 दिन का प्रशिक्षण दिया जाता है। इसके अलावा संघ अपने स्वयंसेवकों के लिए सप्ताह में मंडली कार्यक्रम व माह में मिलन कार्यक्रम आयोजित कराता है। जिसमें संघ के बड़े पदाधिकारी भी शामिल होते हैं।