अमेठी. चुनाव से पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेठी में ट्रम्प कार्ड खेलते हुए हाल ही में पौराणिक स्थलों, मस्जिदों और सार्वजनिक स्थलों के लिए निधि से पैसे दिए थे। बीजेपी को ये हज़म नहीं हुआ। आधिकारिक तौर पर बताया गया है कि अब योगी सरकार कालिकन धाम के विकास के लिए एक करोड़ रुपए खर्च करने जा रही है। वहीं कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने सरकार के इस कदम पर कहा के बीजेपी प्रस्ताव मांगना और हमारे कार्यों का फीता काटने की राजनीति करती है।
कालिकन धाम मंदिर को सीएम देंगे एक करोड़- डीएम
मंगलवार को जिलाधिकारी शकुंतला गौतम ने कालिकन धाम मंदिर का दौरा किया। डीएम ने यहां बने रैन बसेरा, शौचालय का निरीक्षण किया तथा साफ-सफाई के निर्देश दिए। मंदिर परिसर में लगी खिड़कियों के टूटे हुए कांच को ठीक कराने के उन्होंने ग्राम प्रधान को निर्देश भी दिए। जमा लोगों के सामने डीएम ने बताया कि कालिकन धाम के विकास के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक करोड़ का प्रस्ताव मांगा था, जिसे भेज दिया गया है। इससे परिक्रमा मार्ग सहित सुंदरीकरण के अन्य कार्य जल्द ही शुरु हो जाएंगे। आपको बता दें कि कालिकन धाम वो पौराणिक स्थल है जहां हजारों लोग रोज मत्थे टेकने आते हैं। तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी रहे हों या कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ये भी बराबर यहां दर्शन के लिए पहुंचते हैं।
दीपक सिंह बोले चुनावी स्टंट-
उधर इस मामले पर राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह का कहना है कि ये चुनावी स्टंट है। कालिकन धाम और अमेठी के तमाम मंदिरों- मस्जिदों के विस्तार के लिए सांसद राहुल गांधी पहले ही पैसे दे चुके हैं। उन्होंने कहा के ये मुख्यमंत्री का दायित्व होता है। प्रस्ताव की जानकारी समाज को नहीं होनी चाहिए, निर्माण कार्य की जानकारी होनी चाहिए। बीजेपी और कांग्रेस में यही फर्क है कि बीजेपी प्रस्तावित चीजों और कांग्रेस द्वारा किए गए कार्यों का फीता काटने की चर्चा ज्यादा करती है।