
Fake doctor caught red handed stealing oxygen concentrator
अमेठी. जिले में फर्जी डॉक्टर बनकर हॉस्पिटल पहुंचे एक युवक ने ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर पर हाथ साफ किया और चलता बना। इसी समय हॉस्पिटल स्टाफ ने उसे रंगे हाथ धर दबोचा और पुलिस बुलाकर उसके हवाले कर दिया। इस बीच आरोपित का एक साथ मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है़।
जानकारी के अनुसार घटना गौरीगंज जिला अस्पताल की बताई जा रही है। बुधवार रात हॉस्पिटल के वार्ड में एक फर्जी डॉक्टर अपने एक साथी के साथ आ धमका। स्टाफ की मानें तो उसने डॉक्टरों का गेटअप बना रखा था और कुछ देर वो इधर-उधर टहला। फिर उसने वार्ड में रखे ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर को उठाया और तेजी से बाहर निकलने लगा। इस पर हॉस्पिटल में ड्यूटी पर तैनात स्टाफ ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और डायल 112 पुलिस को सूचना दिया। इतनी देर में उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया।
डायल 112 पुलिस सूचना मिलते ही तत्काल हॉस्पिटल पहुंची और आरोपित युवक को हिरासत में लेकर हॉस्पिटल में बनी अस्थाई चौकी पर लेकर आई और चौकी इंचार्ज के हवाले किया। पुलिस की पूछताछ में आरोपित की पहचान गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के संभाव इंदई का पुरवा गांव निवासी अनिमेष त्रिपाठी पुत्र आनंद देव त्रिपाठी के रूप में हुई है़। अब पुलिस अनिमेष से सघन पूछताछ कर रही है़। साथ ही उसके विरूद्ध विधिक कार्रवाई भी की जा रही है़।
Published on:
03 Jun 2021 12:23 pm
बड़ी खबरें
View Allअमेठी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
